19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्रीय मंत्रियों के प्रतिनिधिमंडल के साथ बंगाल पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, ममता के साथ करेंगे हवाई सर्वेक्षण व समीक्षा बैठक

कोलकाता : केंद्रीय मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11:00 बजे के करीब कोलकाता पहुंचे. दमदम हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका स्वागत किया. पीएम के साथ केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देव श्री चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित सभी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. सीएम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनकी अगवानी की. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

कोलकाता : केंद्रीय मंत्रियों के एक प्रतिनिधिमंडल को साथ लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह 11:00 बजे के करीब कोलकाता पहुंचे. दमदम हवाई अड्डे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनका स्वागत किया. पीएम के साथ केंद्रीय पर्यावरण राज्य मंत्री बाबुल सुप्रियो, केंद्रीय महिला और बाल विकास राज्य मंत्री देव श्री चौधरी, धर्मेंद्र प्रधान और प्रताप चंद्र सारंगी भी मौजूद हैं. मुख्यमंत्री के प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष दिलीप घोष, भाजपा केंद्रीय सचिव मंडल के सदस्य मुकुल राय व भाजपा के राष्ट्रीय सचिव राहुल सिन्हा सहित सभी ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया. सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे थे. सीएम ने सबसे पहले प्रधानमंत्री का स्वागत किया. उसके बाद राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने उनकी अगवानी की. पढ़िए अजय कुमार की रिपोर्ट.

Also Read: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहुंचे कोलकाता, राज्यपाल और सीएम ममता ने किया रिसीव

हवाई सर्वेक्षण कर लेंगे नुकसान का जायजा

प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ चक्रवात प्रभावित उत्तर और दक्षिण 24 परगना का हवाई सर्वेक्षण करेंगे. इसके अलावा एक बैठक भी होनी है, जिसमें आपदा और राहत के लिए आवश्यक धनराशि के आवंटन पर चर्चा होगी. साथ ही नुकसान का आंकलन भी किया जायेगा. पीएम के दौरे को केंद्र कर कोलकाता तथा उत्तर और दक्षिण 24 परगना में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था की गयी है. प्रधानमंत्री की सुरक्षा में तैनात रहने वाली एसपीजी की टीम गुरुवार रात को ही बंगाल पहुंच गयी थी. पश्चिम बंगाल से प्रधानमंत्री ओडिशा जायेंगे, जहां इसी तरह से हवाई सर्वेक्षण कर हालात का आंकलन करेंगे.

Also Read: कोरोना संकट के कारण देश में आएगी महंगाई, आरबीआई गवर्नर ने किया आगाह

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें