20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में भीषण गर्मी के बीच राहत बनकर बरसे बदरा

अगले पांच दिनों तक उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. नदिया, झाड़ग्राम और उत्तर 24 परगना में दोपहर बाद बारिश की संभावना है.

कोलकाता समेत आसपास के कई जिलों में भीषण गर्मी के बीच गुरुवार को बदरा राहत बनकर बरसे. कोलकाता में मूसलाधार बारिश हुई. तेज हवा के साथ हुई बारिश से कोलकातावासियों को गर्मी से राहत मिली. दोपहर बाद कोलकाता का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. अपराह्न तीन बजे तक महानगर का तापमान 37.2 डिग्री सेल्सियस था. शाम साढ़े पांच बजे तेज बारिश के कारण तापमान गिरकर 23 डिग्री सेल्सियस पर आ गया. राज्य के कई जिलों में भी बारिश हुई.

अगले पांच दिनों जारी रहेगी बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार, अगले पांच दिनों तक उत्तर बंगाल और दक्षिण बंगाल के विभिन्न हिस्सों में तेज हवा के साथ छिटपुट बारिश हो सकती है. नदिया, झाड़ग्राम और उत्तर 24 परगना में दोपहर बाद बारिश की संभावना है. साथ ही 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं. शुक्रवार को दक्षिण बंगाल के जिलों में हल्की बारिश होगी. 29 तारीख से राज्यभर में फिर बारिश की मात्रा बढ़ेगी. उधर, मूसलाधार बारिश के कारण महानगर में कई जगहों पर बारिश का पानी जमा हो गया. ठनठनिया, धर्मतला, पार्क स्ट्रीट, बालीगंज, एमजी रोड, मोमिनपुर इलाके में जलजमाव से लोगों को काफी दिक्कतें हुईं.

Also Read: Bengal News: कालियागंज में नाबालिग की हत्या मामले में एनसीएससी ने आइजी, एसपी व डीएम को किया दिल्ली तलब
उल्टाडांगा में हुई सबसे अधिक बारिश

कोलकाता नगर निगम के सीवरेज व ड्रेनेज विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार, कोलकाता में शाम छह बजे तक बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश उल्टाडांगा में 50 एमएम दर्ज की गयी. मानिकतला में 37 एमएम, दत्त बागान में 34 एमएम, बीरपाड़ा में 34 एमएम, मार्कस स्क्वायर में 37 एमएम, धापा में 19 एमएम, तपसिया में 19 एमएम, पामेर बाजार में 43 एमएम, ठनठनिया में 30 एमएम, बेहला फ्लाइंग क्लब में 40 एमएम, बालीगंज में 32 एमएम, चेतला में 14 एमएम, मोमिनपुर में 32 एमएम, जिंजीरा बाजार में 32 एमएम बारिश हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें