कोलकाताः पश्चिम बंगाल में सात विधानसभा सीटों और राज्यसभा की रिक्त पड़ी एक सीट पर उपचुनाव कराने की तृणमूल कांग्रेस की मांग के एक दिन बाद ही चुनाव आयोग ने उपचुनाव की तारीख का एलान कर दिया. दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से रिक्त हुई सीट पर 9 अगस्त को कोरोना नियमों का पालन करते हुए मतदान कराया जायेगा.
चुनाव आयोग की ओर से शुक्रवार (16 जुलाई) को जारी एक प्रेस नोट में यह जानकारी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से रिक्त हुई पश्चिम बंगाल की राज्यसभा सीट पर 9 अगस्त को मतदान होगा. मतदान के बाद उसी दिन शाम में मतगणना भी करायी जायेगी. 10 अगस्त को चुनाव की प्रक्रिया पूरी कर ली जायेगी.
चुनाव आयोग ने जो चिट्ठी जारी की है, उसमें कहा गया है कि दिनेश त्रिवेदी के इस्तीफे से रिक्त हुई राज्यसभा की एक सीट के लिए 9 अगस्त को मतदान कराया जायेगा. उसी दिन शाम में मतगणना के बाद परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे.
Also Read: बंगाल में जल्द से जल्द उपचुनाव चाहती है तृणमूल कांग्रेस, निर्वाचन आयोग पर बनायेगी दबाव
प्रेस नोट में कहा गया है कि पश्चिम बंगाल की राज्यसभा की एक सीट के लिए 22 जुलाई को अधिसूचना जारी की जायेगी. 29 जुलाई तक उम्मीदवार अपना नामांकन दाखिल कर पायेंगे. 30 जुलाई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 2 अगस्त तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकेंगे.
By-election to Rajya Sabha seat, that fell vacant after the resignation of Dinesh Trivedi (who was a TMC MP), to be held on 9th August 2021: Election Commission of India (ECI) pic.twitter.com/dMvtguerhA
— ANI (@ANI) July 16, 2021
सोमवार 9 अगस्त 2021 को सुबह 9 बजे से शाम के 4 बजे तक मतदान होगा. मतदान खत्म होने के एक घंटे बाद 5 बजे मतगणना शुरू हो जायेगी. मतगणना के बाद चुनाव परिणाम घोषित कर दिये जायेंगे. प्रेस नोट में कहा गया है कि राज्यसभा सीट के लिए होने वाले चुनाव की प्रक्रिया 10 अगस्त को पूरी हो जायेगी.
Also Read: एक्शन में चुनाव आयोग, पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से तीन अफसरों का तबादला
उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिनेश त्रिवेदी ने बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 से ऐन पहले उच्च सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. साथ ही उन्होंने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से भी किनारा कर लिया था. पूर्व रेल मंत्री श्री त्रिवेदी ने 12 फरवरी 2021 को राज्यसभा की सदस्यता छोड़ी थी.
दिनेश त्रिवेदी का कार्यकाल 2 अप्रैल 2026 तक था. आयोग ने कहा है कि चुनाव के दिन कोरोना के सभी नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा. इस दौरान सोशल डिस्टैंसिंग का पालन तो करना ही होगा, हर केंद्र पर सैनिटाइजर भी उपलब्ध कराना होगा. इतना ही नहीं, चुनाव प्रक्रिया में भाग लेने वाले हर शख्स की थर्मल स्क्रीनिंग भी की जायेगी.
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने गुरुवार (15 जुलाई) को देश की राजधानी दिल्ली में चुनाव आयोग को एक ज्ञापन सौंपकर मांग की कि बंगाल में जल्द से जल्द उपचुनाव कराये जायें. इसमें पश्चिम बंगाल की 7 विधानसभा सीटों के साथ-साथ एक राज्यसभा की सीट भी शामिल है. हालांकि, आयोग ने विधानसभा के उपचुनावों पर अभी कोई फैसला नहीं लिया है.
Posted By: Mithilesh Jha