25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 20,839 नये मामले, 24 घंटे में 129 की मौत

बंगाल में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. 24 घंटे में 129 लोगों की मौत हो गयी.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले बढ़कर 10,73,9656 हो गयी है. गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस के एक दिन में सर्वाधिक 20,839 नये मामले सामने आये. 24 घंटे के भीतर कोरोना के संक्रमण से 129 लोगों की मौत हो गयी.

स्वास्थ्य विभाग के एक बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी. इसमें कहा गया कि कोरोना वायरस से पिछले 24 घंटे में 129 और लोगों की मौत होने के बाद राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या बढ़कर 12,857 हो गयी.

साथ ही बुधवार के बाद बीमारी से 19,181 लोग ठीक हुए, जिससे ठीक हुए लोगों की कुल संख्या 9,30,886 हो चुकी है. बुलेटिन में बताया गया कि पश्चिम बंगाल में वर्तमान में कोरोना वायरस के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 1,30,213 है.

Also Read: बंगाल में चुनावी हिंसा: शीतलकुची के बाद असम का भी दौरा करेंगे बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़

संक्रमण से जान गंवाने वाले 129 मरीजों में से 39 कोलकाता से और 25 उत्तर 24 परगना जिले से हैं. शेष लोगों की मौत अन्य जिलों में हुई. उत्तर 24 परगना जिला में सर्वाधिक 4,131 नये मामले सामने आये. इसके बाद कोलकाता में 3,924 नये मामले दर्ज किये गये.

बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में बुधवार से कोविड-19 के कुल 70,473 नमूनों की जांच की गयी. सरकार ने टेस्टिंग बढ़ाने के उपाय शुरू कर दिये हैं. नीमतल्ला घाट स्ट्रीट स्थित ज्ञान भारती स्कूल में टेस्टिंग मशीन लगायी गयी है, ताकि लोग वहां अपनी जांच करवा सकें.

Also Read: रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाले 3 लोग कोलकाता में गिरफ्तार, 25 हजार रुपये में बेचते थे 2700 की वायल

बताया गया है कि सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक यहां जांच होगी. दो दिन में लोगों को जांच की रिपोर्ट मिल जायेगी. जांच के लिए लोगों को 500 रुपये शुल्क चुकाना होगा.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें