आसनसोल (संतोष कुमार) : ऐसा लगता है कि अभिनेत्री सायोनी घोष और विवाद का साथ चोली-दामन के जैसा है. भगवान शिव का अनादर करके सुर्खियों में आयी सायोनी अब तृणमूल कांग्रेस की नेता हैं. तृणमूल ने उन्हें आसनसोल दक्षिण विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. प्रचार करने के लिए वह विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों में जा रही हैं.
मंगलवार को यहां रोड शो के दौरान स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने पहुंचीं, तो भानपुर स्वामी विवेकानंद जन्मोत्सव समिति ने इसका विरोध किया. कहा कि सायोनी को स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण नहीं करने दिया जायेगा. सायोनी जब विवेकानंद की प्रतिमा की ओर बढ़ीं, तो समिति के सदस्यों ने उन्हें रोकने की कोशिश की.
इस दौरान पुलिस वहां मौजूद थी. पुलिस ने समिति के सदस्यों को रोका और सायोनी को माल्यार्पण करने देने के लिए कहा. लेकिन समिति के लोग अड़ गये कि भगवान शिव का अपमान करने वाली सायोनी को स्वामी विवेकानंद के करीब नहीं जाने देंगे. इसके बाद पुलिस ने समिति के सदस्यों पर लाठीचार्ज कर दिया. पुलिस की लाठी चलते ही समिति के सदस्य वहां से चले गये.
इससे पहले स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा के समीप स्थित समिति के कार्यालय में हो रही उनकी बैठक को बलपूर्वक बंद करवा दिया. लाठीचार्ज करके सदस्यों को वहां से खदेड़ दिया. आसनसोल दक्षिण विधानसभा की उम्मीदवार सायोनी घोष के इस रोड शो में आसनसोल उत्तर विधानसभा के उम्मीदवार मलय घटक के साथ एनडीएमसी कर्मी शामिल थे.
लाठीचार्ज के बाद एनी कोर्स में स्थित स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर सायोनी ने माल्यार्पण किया और उसके बाद उनका रोड शो आगे बढ़ गया. यह रोड शो बर्नपुर स्टेशन रोड से शुरू होकर बारी मैदान बस स्टैंड तक गया. आसनसोल में सातवें चरण में 26 अप्रैल को मतदान होना है.
Also Read: बंगाल में सायोनी पर बवाल, पुराने TWEET पर ग्लैमरस लीडर को BJP ने घेरा, ममता बनर्जी से भी पूछे सवाल
पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में आठ चरणों में मतदान होगा. राज्य में 27 मार्च, 1 अप्रैल, 6 अप्रैल, 10 अप्रैल, 17 अप्रैल, 22 अप्रैल, 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को अलग-अलग क्षेत्रों में वोट डाले जायेंगे. मतगणना 2 मई को होगी और 4 मई को चुनाव की पूरी प्रक्रिया समाप्त हो जायेगी.
Posted By : Mithilesh Jha