बर्दवान, मुकेश तिवारी. एक अप्रैल को दुर्गापुर से कोलकाता जा रहे कोयला कारोबारी राजू झा की अज्ञात बंदूकधारियों द्वारा गोली मारकर की गई हत्या मामले की जांच हेतु गठित सीट (एसआईटी) ने घटना की रात राजू झा के साथ कार में मौजूद गौ तस्करी के आरोपी अब्दुल लतीफ समेत आठ लोगों को तलब हेतु समन भेजा गया है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीट ने शक्तिगढ़ गोलीकांड में अब्दुल लतीफ ही नहीं, दुर्गापुर निवासी लोकेश सिंह, रितेश सिंह, सायन समेत झारखंड के दो कोयला माफियाओं समेत उत्तर प्रदेश के तीन लोगों को भी तलब किया गया है.
विभिन्न लोगों को समन देकर बुलाया
एसआईटी जांच के लिए अच्छी ‘लीड’ हासिल करने के लिए गैंगस्टरों, माफियाओं से पूछताछ करना चाहती है. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पूछताछ के लिए विभिन्न लोगों को 160 सीआरपीसी के तहत समन देकर बुलाया जा रहा है. पुलिस को संदेह है कि राजू झा की हत्या में दूसरे राज्यों के माफिया गिरोह शामिल हैं. पुलिस का दावा है कि इस पूरे मामले को किसी जेल में बैठकर कंट्रोल किया गया है. इस मामले में प्रिंस खान का नाम भी सामने आ रहा है. ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ से भी लिंक पुलिस को मिला है.
बीमारी का हवाला देकर हाजिरी से परहेज
गौरतलब है कि इससे पहले अब्दुल लतीफ ने बीमारी का हवाला देकर सीबीआई-ईडी की हाजिरी से परहेज किया था. लिहाजा सीट द्वारा उनके घर समन पहुंच गया है.क्या अब्दुल लतीफ जिला पुलिस की सीट का जवाब देंगे ? धनबाद का कुख्यात प्रिंस खान बनाम फयिम खान का संघर्ष सर्वविदित है. 2020 में भी इन दोनों गुटों के खूनी गैंगवार ने झारखंड के कोलियरी बेल्ट को गरमाए रखा. वासेपुर, झरिया में लगातार गैंगवार होता रहा है. हत्याएं और हत्याएं ही केवल हुई हैं.
बासुकीनाथ क्षेत्र का रहने वाला है प्रिंस खान
यह प्रिंस खान डुमकर के बासुकीनाथ क्षेत्र का रहने वाला था. एसआईटी राजू झा हत्या मामले में समन भेजकर प्रिंस खान से पूछताछ कर हत्याकांड में कोई ‘लीड’ हासिल करना चाहती है. सूत्रों के मुताबिक प्रिंस खान कभी राजू झा के करीबी भी थे. अनबन के चलते दोनों का रिश्ता खत्म हो गया था. अब एसआईटी राजू झा की हत्या को लेकर ही प्रिंस खान से पूछताछ करना चाहती है.