पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) के निर्देश पर हाल ही में दक्षिण 24 परगना के भांगड़ डिविजन को कोलकाता पुलिस में शामिल किया गया है. इसके बाद भांगड़ डिविजन के अंतर्गत चार नये थानों भांगड़, उत्तर काशीपुर, पोलेरहाट व चंदनेश्वर का गठन किया गया. बताया जा रहा है कि उक्त थानों में पर्याप्त फोर्स नहीं होने के कारण हाल के दिनों में भांगड़ में रह-रहकर हो रहीं राजनीतिक झड़पों पर काबू पाने के लिए कोलकाता पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ रही है.
उक्त इलाका कोलकाता पुलिस के लिए नया होने के कारण भी वहां किसी भी बड़ी घटना को काबू में करने में अधिक समय लग रहा है. इन सभी समस्याओं को देखते हुए पश्चिम बंगाल पुलिस में विभिन्न थानों व बटालियन में पोस्टेड 100 पुलिसकर्मियों को कोलकाता पुलिस में शामिल करने का फैसला लिया गया है. पश्चिम बंगाल पुलिस मुख्यालय भवानी भवन की तरफ से हाल ही में इस संबंध में एक लिखित निर्देश भी जारी किया गया.
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को दी जाएगी नौकरी…
इसमें कहा गया है कि लिस्ट में जिन पुलिसकर्मियों के नाम हैं, उन्हें 29 जनवरी को पश्चिम बंगाल पुलिस से रिलीज कर दिया जायेगा. उक्त पुलिसकर्मियों को 30 जनवरी को कोलकाता पुलिस ज्वाइन करना होगा. 31 जनवरी को जारी होनेवाले कोलकाता पुलिस डायरेक्टोरेट में इसका जिक्र किया जायेगा. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि 30 जनवरी को ज्वाइन करने वाले इन सभी पुलिसकर्मियों को भांगड़ डिविजन के अंतर्गत बनाये गये चार थानों में भेज जायेगा, जिससे वहां पुलिसकर्मियों की कमी को दूर किया जा सके. गौरतलब है कि भांगड़ में सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के लिये ममता बनर्जी की ओर से सख्त कदम उठाया जा रहा है.
Also Read: Mamata Banerjee : ममता बनर्जी की सड़क दुर्घटना के बाद पहली तस्वीर आई सामने, जानें सीएम ने क्या कहा…