कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में गंगाघाट किनारे अपना प्राइवेट कार छोड़कर एक व्यवसायी रहस्यमय तरीके से लापता हो गया है. उसकी प्राइवेट कार में एक सुसाइड नोट व व्यवसायी का चप्पल पड़ा मिला है. घटना साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित जजेज घाट रोड में गुरुवार शाम की है. लापता व्यवसायी का नाम संदीपन प्रमाणिक (52) बताया गया है. वह पार्क स्ट्रीट थाना क्षेत्र में स्थित लाउडन स्ट्रीट इलाके का निवासी बताया गया है. खबर पाकर साउथ पोर्ट थाने की पुलिस वहां पहुंची और सुसाइड नोट एवं व्यवसायी के चप्पल के अलावा उस कार को भी कब्जे में ले लिया है. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद संदीपन के बेटे शानोन प्रमाणिक ने साउथ पोर्ट थाने में पिता के लापता होने की जानकारी दी है. पुलिस से उन्होंने पिता को ढूंढ़ने की गुहार लगाई है. इसके साथ उसने गंगा में पिता द्वारा छलांग लगाकर आत्महत्या करने का भी संदेह व्यक्त किया है. पुलिस घटना के बाद से लगातार गंगा में गोताखोर को उतारकर लापता व्यवसायी की तलाश में जुटी है.
-
साउथ पोर्ट थाना क्षेत्र में स्थित जजेज घाट में गंगा किनारे गाड़ी में सुसाइड नोट और चप्पल छोड़कर हुआ लापता
-
बेटे ने थाने में जाकर पिता के गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या की जताई आशंका
-
कोलकाता पुलिस के डीएमजी के अलावा रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम पानी में ढूंढ़ने का कर रही प्रयास
क्या है मामला
पुलिस ने बताया कि लापता व्यवसायी पेशे से रोड कांट्रैक्टर है. उसने कुछ जगहों से व्यवसाय के संबंध में लोन ले रखा था. उसकी कार से मिले सुसाइड नोट में ‘मेरी मौत के पीछे कोई भी व्यक्ति जिम्मेदार नहीं है, मेरी मौत के लिए सिर्फ बैंक का ईएमआई जिम्मेदार है’ लिखा हुआ है. पुलिस को शुरुआती जांच में पता चला कि व्यवसायी का पार्क स्ट्रीट के लाउडन स्ट्रीट में घर होने के अलावा उसका दफ्तर न्यू टाउन में एक आलीशान इमारत में है. यह भी पता चला है कि हाल ही में उसे एक बड़ा प्रोजेक्ट का कांट्रैक्ट मिला था.
Also Read: गंगा स्नान करने गया युवक डूबा, एसडीआरएफ की टीम ने शुरू की खोजबीन, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल
जांच में पुलिस को यह भी पता चला है कि उसका व्यवसाय उतना मंदा नहीं था. फिर व्यवसायी को मोटी रकम लोन लेने की क्या जरूरत पड़ गयी? उसने कितने रुपए का बैंक लोन ले रखा था, जिसकी वजह से वह इतना परेशान हो गया कि बैंक लोन के ईएमआई को जिम्मेदार बताकर उसे आत्महत्या या इससे मिलता-जुलता कोई कदम उठाना पड़ा. पुलिस इसकी जांच में जुट गई है.
गोताखोर कर रहे व्यवसायी की तलाश
पुलिस का कहना है कि गंगा में डीएमजी एवं रिवर ट्रैफिक पुलिस की टीम लगातार लापता व्यवसायी को पानी में ढूंढ़ने की कोशिश कर रही है. वारदात स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में व्यवसायी को अंतिम बार गंगा में उतरते देखा जा रहा है. उसके मोबाइल फोन का लोकेशन भी अंतिम समय में जजेज घाट रोड ही दिखा है. इसके बाद से उनका मोबाइल फोन भी गायब है. पुलिस का कहना है कि व्यवसायी का सुराग मिलने के बाद ही रहस्य से पर्दा उठ सकेगा. फिलहाल उसे ढूंढ़ने की कोशिश की हरसंभव कोशिश की जा रही है.