19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ममता बनर्जी ने किया दावा, मुझे I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली

सुश्री बनर्जी ने बातचीत करते हुए कहा कि इस बैठक के बारे में किसी ने मुझे फोन पर नहीं बताया है. मुझे नहीं पता है कि बैठक कब और कहां हो रही है? मैंने प्रोग्राम पहले ही तय कर लिया है.

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री व तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि उन्हें छह दिसंबर को नयी दिल्ली में I-N-D-I-A गठबंधन की होने वाली बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गयी है. यदि जानकारी होती, तो वह बैठक में शामिल होने के लिए समय निकालतीं. उल्लेखनीय है कि I-N-D-I-A गठबंधन की यह बैठक छह दिसंबर यानी बुधवार को होगी. विधानसभा चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने यह बैठक बुलायी है. पटना, बेंगलुरु, मुंबई के बाद इंडिया गठबंधन की चौथी बैठक दिल्ली में होगी, लेकिन बैठक होने के पहले ही इसे लेकर विवाद पैदा हो गया है.


बैठक के बारे में किसी ने मुझे फोन पर भी नहीं बताया

ममता बनर्जी ने कहा कि इस बैठक के बारे में किसी ने मुझे फोन पर नहीं बताया है. मुझे नहीं पता है कि बैठक कब और कहां हो रही है? मैंने प्रोग्राम पहले ही तय कर लिया है. यदि मुझे पहले बताया गया होता तो मैं इसकी व्यवस्था करती और अब करने को कुछ नहीं है. जब मुझे बैठक के बारे में पता ही नहीं तो मेरी टीम में कौन जायेगा, इसका सवाल ही पैदा नहीं होता. अगर अभी सूचना मिलती है, तो भी वह बैठक में शामिल नहीं होंगी, क्योंकि वह छह से 12 दिसंबर तक उत्तर बंगाल के दौरे पर रहेंगी.

Also Read: WB News : ममता बनर्जी ने किया दावा, मुझे I-N-D-I-A गठबंधन की बैठक के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली
राजभवन व राज्य सरकार के बीच विवाद नहीं

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कहा कि उम्मीद है कि भविष्य में राजभवन व राज्य सरकार के बीच कोई विवाद या गलतफहमी नहीं होगी. कुलपतियों की नियुक्ति संबंधी मुद्दे पर सीएम ने कहा कि वीसी की नियुक्ति के लिए हमने पांच सदस्यीय समिति बनाने की सिफारिश की है और इसकी अधिसूचना पर खुद राज्यपाल ने हस्ताक्षर किया है. इसलिए अब नये सिरे से इस पर विवाद नहीं होना चाहिए. हालांकि, मुख्यमंत्री ने कहा कि बैठक में अन्य कई मुद्दों पर चर्चा हुई है, लेकिन वह गोपनीयता बरकरार रखते हुए प्रशासनिक गतिविधियों के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं करेंगी.

Also Read: West Bengal Breaking News : राज्यपाल से मिलने पहुंची मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें