13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Anubrata Mondal News: पिता की संपत्ति की सारी जानकारी सीए के पास, आप उनसे बात करें: सुकन्या मंडल

Anubrata Mondal News: अनुब्रत मंडल के घर सीबीआई की टीम उनकी पुत्री सुकन्या मंडल से पूछताछ करने पहुंची थी. जहां पर सुकन्या ने कहा कि पिता की संपत्ति की समस्त जानकारी उनके सीए मनीष कोठारी को ही है.

मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार अनुब्रत मंडल फिलहाल आसनसोल जेल हिरासत में है. ऐसे में शुक्रवार को बोलपुर नीचुपट्टी स्थित अनुब्रत मंडल के घर सीबीआई की टीम उनकी पुत्री सुकन्या मंडल से पूछताछ की .शनिवार को सीबीआई सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि सुकन्या ने करीब डेढ़ घंटे की पूछताछ में सीबीआई को केवल यही बताया है कि पिता की संपत्ति की समस्त जानकारी उनके सीए मनीष कोठारी को ही है. आप उन्हीं से बात करें .बताया जाता है कि सुकन्या से पूछताछ के पूर्व कल मनीष कोठारी को सीबीआई ने अपने बोलपुर स्थित अस्थाई कैंप में बुलाया था तथा उनसे लंबी बातचीत की थी.

Also Read: West Bengal Bomb Blast: क्लास में पढ़ रहे थे बच्चे, अचानक स्कूल की छत पर फटा बम, मचा हड़कंप
अनुब्रत के सीए मनीष कोठारी से सीबीआई करेगी पूछ-ताछ 

सुकन्या के इस जवाब के बाद चार्टर्ड अकाउंटेंट मनीष कोठारी से सीबीआई पूछताछ कर सकती है. ऐसे में मनीष कोठारी सीबीआई के रडार पर पूरी तरह से आ गए हैं. आज सीबीआई ने बोलपुर विश्व भारती के अपने रतन कुठी स्थित अस्थाई कैंप में बोलपुर के महीदापुर निवासी कबीरुल मंडल को बुलाकर पूछताछ चलाया .उसने अपने गांव में जमीन का एक प्लॉट अनुब्रत मंडल को बेच दिया था. भूमि की मात्रा महज साढ़े 16 शतक थी .कबीरुल मंडल ने कहा कि उसने सीबीआई को बता दिया है की उसने अपनी जमीन एक स्थानीय व्यक्ति को बेच दी थी. उसने उस जमीन को अनुब्रत मंडल को नहीं बेचा था और न ही उससे कोई संबंध था.अब सवाल यह है कि क्या अनुब्रत मंडल ने ही स्थानीय उक्त व्यक्ति को आगे कर पहले उससे कबीरूल से जमीन खरीदी उसके बाद अनुब्रत मंडल को उक्त जमीन बेच दी.

Also Read: West Bengal Crime News: ढाई साल के बच्चे के सामने गन प्वाइंट पर मां से गैंगरेप, 2 गिरफ्तार
जमीन खरीद बिक्री की जांच में जुटी सीबीआई 

बताया जा रहा है की गौ तस्करी मामले के एक आरोपी अब्दुल लतीफ कबीरुल मंडल द्वारा बेची गई जमीन की खरीद से जुड़ा है. सूत्रों से पता किया जा रहा है कि अनुब्रत मंडल उस जमीन की खरीद बिक्री से कैसे जुड़े हुए है. जमीन बेचने के बाद कबीरुल मंडल से पूछा गया कि पैसे नकद में दिए गए या खाते में ट्रांसफर किए गए थे. सीबीआई अधिकारियों ने अब्दुल लतीफ कबीरुल मंडल से कुछ देर तक पूछ-ताछ की.वहीं सीबीआई के अधिकारी इस दिन एक बार फिर अनुब्रत मंडल के घर पहुंचे थे. वहां अनुब्रत मंडल की बेटी सुकन्या मंडल से एक घंटे से अधिक समय तक पूछ-ताछ की गई थी.

बोलपुर बिजली विभाग को सीबीआई ने जारी की नोटिस

सीबीआई के अधिकारी बोलपुर बिजली विभाग के कार्यालय में पहुंचे थे. सीबीआई अधिकारियों ने वहां के अधिकारी अब्दुल गफ्फार को नोटिस जारी किया. मालूम हो कि यह नोटिस यह जानने के लिए दिया गया है कि भोले बम राइस मिल से कितना बिजली बिल आता था.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें