पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के मद्देनजर आज बीजेपी उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है. बताया जा रहा है कि पार्टी के दिग्गज नेता शुभेंदु अधिकारी ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. शुभेंदु अधिकारी इस सीट से विधायक रह चुके हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बीजेपी इलेक्श कमिटी की बैठक अब से कुछ देर बाद होगी. बैठक में पीएम मोदी और अमित शाह भी शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि शुभेंदु अधिकारी नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ सकते हैं. बंगाल चुनाव में इस बार नंदीग्राम सीट सबसे चर्चित होने वाला है.
बताते चलें कि बंगाल में चुनाव की घोषणा से पहले ममता बनर्जी ने एलान किया था कि इस बार बंगाल विधानसभा चुनाव में वें नंदीग्राम सीट से चुनाव लड़ेंगी. ममता ने कहा कि नंदीग्राम उनकी छोटी बहन के समान है और वे यहां पर विकास करना चाहती है. वहीं ममता के एलान के बाद शुभेंदु ने बड़ा दावा करते हुए कहा था कि ममता बनर्जी को नंदीग्राम सीट से 50 हजार वोटों से हराऊंगा.
Also Read: प्रशांत किशोर की शुभेंदु अधिकारी को चुनौती, ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम सीट से लड़कर दिखाएं चुनाव
पीके ने दी चुनौती- वहीं तृणमूल कांग्रेस के चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने शुभेंदु अधिकारी को चुनौती देते हुए कहा कि वे नंदीग्राम से ममता के खिलाफ चुनाव लड़े और उन्हें हराकर दिखाएं. पीके ने आगे कहा कि शुभेंदु अधिकारी को जानबूझकर बड़े नेता के रूप में प्रमोट किया जा रहा है.
नंदीग्राम में कब है चुनाव– पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सबकी नजर इस बार पूर्वी मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर है. यहां पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान है. 2011 के बाद से अभी तक नंदीग्राम सीट पर तृणमूल का ही कब्जा रहा है.
Posted By : Avinish kumar mishra