11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रिगेड रैली से ममता को शुभेंदु का चैलेंज, कहा- माननीया, इस्तीफा लिख कर रख लें, आपको हराकर रहूंगा

Bengal Chunav 2021: शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम का बेटा हूं. मैं वहां से राजनीति करके इस मुकाम पर आया हूं. मैं नंदीग्राम की मिट्टी को जानता हूं.’ ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर, शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘नंदीग्राम में माननीया आप हार जायेंगी. इसलिए अपना इस्तीफा लिख कर रख लीजिए.’

कोलकाता : नंदीग्राम से भाजपा के उम्मीदवार व राज्य के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी ने ब्रिगेड की सभा को संबोधित करते हुए कहा, नंदीग्राम में ममता बनर्जी की हार की घोषणा कर रहा हूं. मैं माननीया को हराने का संकल्प लेता हूं. उन्होंने मंच से तीन बार दोहराया, ‘मैं हराऊंगा, हराऊंगा, हराऊंगा.’

शुभेंदु ने कहा, ‘मैं नंदीग्राम का बेटा हूं. मैं वहां से राजनीति करके इस मुकाम पर आया हूं. मैं नंदीग्राम की मिट्टी को जानता हूं.’ ममता बनर्जी का नाम लिये बगैर, शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘नंदीग्राम में माननीया आप हार जायेंगी. इसलिए अपना इस्तीफा लिख कर रख लीजिए.’

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘पश्चिम बंगाल में, तृणमूल कांग्रेस अगर आयी तो वह लोगों के गुर्दे तक बेच देगी, क्योंकि तृणमूल सरकार ने राज्य के लोगों के लिए कुछ नहीं किया.’ उन्होंने ममता बनर्जी से सवाल किया कि दो करोड़ रोजगार कहां हैं?

Also Read: केंद्रीय नेताओं को बाहरी बताने वाली ममता खुद नंदीग्राम में हो गयीं ‘बाहरी’, शुभेंदु अधिकारी ने कही यह बात

शुभेंदु ने कहा कि राज्य में कोई उद्योग नहीं है, कोई समुद्री बंदरगाह नहीं है. अब तृणमूल कांग्रेस राजनीतिक पार्टी नहीं है, यह एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है. यदि आप इस कंपनी में बने रहना चाहते हैं, तो आप सम्मान के साथ नहीं रह सकते. जो मैं पहले कहता था, अब दिनेश दा कहते हैं कि वहां दम घुट रहा था. खुली हवा में सांस लेने के लिए वह वहां से बाहर आये हैं.

शुभेंदु अधिकारी ने अपने भाषण में तृणमूल कांग्रेस पर जमकर हमला किया. महागुरु के रूप में मशहूर और मंच पर मौजूद मिथुन चक्रवर्ती की उपस्थिति का उल्लेख करते हुए शुभेंदु ने कहा, ‘मैंने एक समय में मिथुन दा के साथ बहुत प्रचार किया था. वह बंगाल के विकास लिए राजनीति में आये थे और जमकर पसीना बहाया था, क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि बंगाली पीछे रहे.’

Also Read: Bengal Election 2021: महिलाओं को सुरक्षा देने में भाजपा की सरकारें नाकाम, सिलिंडर की कीमतें आसमान पर, सबको मुफ्त गैस देना होगा, सिलीगुड़ी में बोलीं ममता
संयुक्त मोर्चा का शुभेंदु ने उड़ाया मजाक

अब्बास सिद्दीकी की 28 फरवरी की ब्रिगेड रैली का मखौल उड़ाते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘सभी दल अब एकजुट हो गये हैं. कुछ दिनों पहले, ब्रिगेड में लोगों की एक टोकरी आयी थी. इसमें माकपा, कांग्रेस, इंडियन सेक्युलर फ्रंट शामिल थे. यह गठबंधन बंगाल को विभाजित करना चाहता है.’

Also Read: Bengal Election 2021: ब्रिगेड मैदान में PM मोदी का भाषण, शुरुआत में लगवाए सिर्फ नारे, नुसरत जहां का वीडियो याद है?

तृणमूल सरकार की आलोचना करते हुए शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘माननीया ने कोलकाता को लंदन बनाने का वादा किया था और कहा था कि वह दार्जीलिंग को स्विट्जरलैंड बना देंगी. हकीकत में ऐसा नहीं हुआ. माननीया ने तोलाबाजी को जन्म दिया.’

ऐसी बेटी को बंगाल की जनता नहीं चाहती

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, दीदी आप बतायें, बंगाल का गौरव कौन है. विद्यासागर, चैतन्यदेव, सुभाष चंद्र बोस बंगाल का गौरव क्यों नहीं हैं? अब बंगाल की बेटी कहती हैं तो आप जान लीजिये इस तरह की बेटी को पश्चिम बंगाल की जनता नहीं चाहती है.

सभी दल अब एकजुट हो गये हैं. कुछ दिनों पहले, ब्रिगेड में लोगों की एक टोकरी आयी थी. इसमें माकपा, कांग्रेस, इंडियन सेक्युलर फ्रंट शामिल थे. यह गठबंधन बंगाल को विभाजित करना चाहता है.

शुभेंदु अधिकारी, भाजपा

तृणमूल सत्ता में रह गयी, तो कश्मीर जैसी हो जायेगी स्थिति

शुभेंदु अधिकारी ने कहा, ‘इस राज्य में तृणमूल कांग्रेस रह जाती है, तो यहां के लोगों की स्थिति कश्मीर के ब्राह्मणों की तरह हो जायेगी. अगर कट मनी, तोलाबाजी, सिंडिकेट राज को रोका नहीं गया, तो राज्य में स्थिति नहीं सुधरेगी. मैं 21 साल से जमीनी स्तर पर राजनीति कर रहा हूं. इस चुनाव में हमलोग तृणमूल कांग्रेस को उखाड़ फेंकेंगे.’

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें