कोलकाता,विकास कुमार गुप्ता : शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार मामले की जांच कर रही ईडी की टीम ने अब तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) के निजी सहायक को तलब किया है. ईडी सूत्रों के मुताबिक सुमित रॉय नामक अभिषेक के निजी सहायक को अगले सप्ताह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने के लिए कहा गया है. इधर, तलब किये जाने से जुड़ी नोटिस मिलते हीं इसके खिलाफ सुमित ने कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. ईडी सूत्र बताते हैं कि शिक्षक भर्ती भ्रष्टाचार की जांच में कुछ लोगों से पूछताछ में सुमित का नाम बार-बार सामने आया है. इसीलिए सुमित से कुछ सवालों का जवाब लेने की जरुरत है. इसलिए पत्र भेजकर उन्हें आगामी सप्ताह सोमवार सुबह 10 बजे सीजीओ कॉम्प्लेक्स में पेश होने को कहा गया है.
इधर, अदालत सूत्र बताते हैं कि अभिषेक बनर्जी के सहयोगी सुमित रॉय ने ईडी की नोटिस के खिलाफ शुक्रवार को ही कलकत्ता उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है. शुक्रवार को उनके वकील ने न्यायमूर्ति तीर्थंकर घोष का ध्यान इस मामले की शीघ्र सुनवाई करने के प्रति आकर्षित की. इसपर न्यायाधीश ने मामले की सुनवाई आगामी सोमवार को करने का फैसला लिया है. इधर, सुमित के वकील ने अदालत में मौजूद ईडी के वकील से इस मामले में अनुरोध किया कि ईडी कार्यालय में उपस्थित होने की समय सीमा सोमवार सुबह 10 बजे के बजाय दोपहर 12 बजे तय की जाये.
Also Read: Teacher Recruitment Scam : ईडी दफ्तर पहुंची अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी, जाने आखिर क्यों…
गौरतलब है कि गत सप्ताह ईडी ने अभिषेक बनर्जी समेत उनके पूरे परिवार को समन भेजा था. अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी, पिता अमित बनर्जी और मां लता बनर्जी को सीजीओ कॉम्प्लेक्स बुलाया गया था. कोर्ट ने कहा कि अभिषेक को सिर्फ दस्तावेज जमा करना होगा, इधर, ईडी के बुलावे पर अभिषेक की मां और पिता इडी दफ्तर नहीं पहुंचे. केवल अभिषेक की पत्नी रुजिरा बनर्जी ने इडी दफ्तर जाकर अधिकारियों के सवालों का जवाब दिया. ईडी अधिकारियों का मानना है कि सुमित रॉय को लीप्स एंड बाउंड्स कंपनी में लेनदेन के बारे में जानकारी है. वह अभिषेक के लिए कई लोगों के संपर्क में रहेल हैं, जांच में इससे जुड़ी जानकारी उन्हें मिली है. इसके कारण इस मामले में अभिषेक के निजी सहायक की अहम भूमिका स्पष्ट है. इसी कारण उन्हें नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है.
Also Read: Durga Puja 2023 : दुर्गापूजा में स्पेशल ट्राम ट्रेन से शाही अंदाज में करें पूजा मंडपों का दर्शन