9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ईंधन की बढ़ती कीमतों के विरोध में तृणमूल, लेफ्ट कर रहे प्रदर्शन, दिलीप ने ममता को दी नसीहत

West Bengal News: केंद्र सरकार से ईंधन (Petroleum Prices) की कीमतों में कमी करने की मांग कर रही ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की पार्टी तृणमूल कांग्रेस (All India Trinamool Congress) और वाम मोर्चा (Left Front) को भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बंगाल (West Bengal) प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष (Dilip Ghosh) ने नसीहत दी है.

कोलकाताः कोरोना महामारी के बीच ईंधन (पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस) की बढ़ती कीमतों के विरोध में पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल के अलावा वाम दल भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. ये पार्टियां केंद्र सरकार से ईंधन की कीमतों में कमी करने की मांग कर रही हैं. इस पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बंगाल प्रदेश अध्यक्ष ने ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस और वाम मोर्चा को नसीहत दे डाली है.

दिलीप घोष ने कहा है कि वह देख रहे हैं कि पेट्रोल-डीजल की कीमतों में वृद्धि का लगातार विरोध हो रहा है. तृणमूल और वाम मोर्चा के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. दिलीप घोष ने कहा कि विरोध प्रदर्शनों की वजह से आज तक कभी तेल की कीमतों में कमी नहीं हुई. अभी भी नहीं होगी. यह अंतरराष्ट्रीय बाजार का मामला है. इंटरनेशनल मार्केट में जब कच्चे तेल की कीमतें कम होंगी, पेट्रोलियम कंपनियां ईंधन की कीमतें खुद कम कर देंगी.

दिलीप घोष ने कहा कि वह देख रहे हैं कि तृणमूल और लेफ्ट के लोग ईंधन के बढ़े दामों के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. दरअसल, भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ता बंगाल में वैक्सीनेशन में भ्रष्टाचार और राजनीतिक हिंसा के विरोध में प्रदर्शन कर रहे हैं. इसलिए तृणमूल और लेफ्ट भी कुछ कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार चला रही तृणमूल कांग्रेस इस मामले में बात नहीं करती. मैं चाहूंगा कि लेफ्ट फ्रंट को भी इन दोनों मुद्दों पर अपना स्टैंड क्लियर करना चाहिए. उन्हें इस मुद्दे पर भी विरोध प्रदर्शन करना चाहिए.

Also Read: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर बंगाल में भाजपा व तृणमूल कांग्रेस आमने-सामने

उल्लेखनीय है कि तृणमूल कांग्रेस के सदस्यों ने ईंधन के दाम बढ़ने से आम लोगों को हो रही परेशानियों के खिलाफ शनिवार को भी प्रदर्शन किया. पश्चिम बंगाल में पेट्रोल का दाम 101 रुपये प्रति लीटर और डीजल का दाम 92 रुपये से अधिक हो चुका है. एलपीजी सिलिंडर की कीमत 861 रुपये पर पहुंच गयी है. कोलकाता के दमदम, सेंट्रल एवेन्यू और चेतला इलाकों के अलावा दक्षिण 24 परगना के कैनिंग, हुगली के चुंचुड़ा और मालदा में प्रदर्शन किये गये.

मुनाफा कमाने के लिए कीमतें बढ़ा रहीं पेट्रोलियम कंपनियां- फिरहाद

बंगाल के परिवहन मंत्री फिरहाद हकीम ने कहा कि केंद्र ने पेट्रोलियम उत्पादों पर भारी कर लगाये हैं, जिससे आम जनता को काफी दिक्कतें हो रही हैं. पेट्रोलियम उत्पादों के दाम अनियंत्रित हो गये हैं. इससे तेल कंपनियों को अपना मुनाफा बढ़ाने के लिए कीमतें बढ़ाने का मौका मिल गया है, ताकि उनके शेयरों के दाम भी बढ़ें. इससे केंद्र को सरकारी तेल कंपनियों को विदेशी निवेशकों को बेचने में मदद मिलेगी.

Also Read: ममता बनर्जी ने पीएम मोदी को लिखी चिट्ठी, कहा- पेट्रोल-डीजल पर टैक्स में कटौती करें
केंद्र और ममता बनर्जी पर बरसे अधीर रंजन चौधरी

केंद्र पर निशाना साधते हुए लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर चौधरी ने कहा कि उनकी पार्टी लोगों पर बोझ कम करने के लिए पेट्रोलियम उत्पादों के दामों को कमी लाने के वास्ते करों को वापस लेने की मांग कर रही है. उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार को पेट्रोलियम उत्पादों पर कर कम करने पर विचार करना चाहिए. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारी बहुमत से सत्ता में आयी हैं और उन्हें इसकी समीक्षा करनी चाहिए.

40 रुपये टैक्स लेती है बंगाल सरकार, 20 रुपये घटा दे- दिलीप

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पेट्रोलियम पर जो टैक्स लगाया जाता है, उसमें से 40 रुपये बंगाल सरकार लेती है. ममता बनर्जी इसमें से 20 रुपये टैक्स कम कर दें. आम लोगों को बहुत राहत मिल जायेगी. इससे पहले बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने भी तृणमूल सुप्रीमो और बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को यही सलाह दी थी.

Also Read: कोलकाता में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये के पार, साइकिल से विधानसभा पहुंचे विधायक, देखें Exclusive Photo

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें