पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के लिए मतदान चल रहा है. वोटिंग के दौरान कई जिलों में हिंसा हुई. आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी. इस हिंसा के लिए पश्चिम बंगाल की सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने केंद्रीय बलों को जिम्मेदार ठहराया है. तृणमूल कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने तो यहां तक आरोप लगाया है कि केंद्रीय बलों के जवान वोटर्स पर दबाव बना रहे हैं कि वे भाजपा को वोट करें.
भाजपा को वोट देने का दबाव बना रहे जवान : टीएमसी
कुणाल घोष ने कहा है कि नंदीग्राम-1 के 35 नंबर बूथ पर शांतिपूर्ण मतदान चल रहा था. वहां केंद्रीय बलों की कोई जरूरत नहीं थी. बावजूद इसके, वहां सेंट्रल फोर्सेज को तैनात किया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि इस बूथ पर केंद्रीय बलों के जवान वोटर्स से घूम-घूमकर कह रहे हैं कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को वोट दीजिए. लोकतंत्र में ऐसा नहीं होता.
मुर्शिदाबाद में तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला
उधर, मुर्शिदाबाद जिले के रानीनगर में कथित तौर पर सीपीएम समर्थकों ने तृणमूल कार्यकर्ताओं पर हमला बोल दिया. तृणमूल कांग्रेस ने कहा है कि पहले उन्होंने पंचायत चुनाव में केंद्रीय बलों की तैनाती की मांग की. लेकिन, केंद्रीय बलों के जवान विधि-व्यवस्था बनाये रखने में नाकाम रहे. तृणमूल ने यह भी कहा है कि माकपा खून-खराबा करने वाले अपने पुराने लोगों के संपर्क में अभी भी है.
केंद्रीय बलों की मौजूदगी में बढ़ रहा मौत का आंकड़ा
तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट कर कहा है कि केंद्रीय बलों की मौजूदगी में मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. मालदा जिले के मानिकचक में हमारे पार्टी कार्यकर्ताओं पर बम सेहमला किया गया. इसमें तृणमूल कार्यकर्ता की मौत हो गयी. इतना ही नहीं, नदिया के नारायणपुर-1 ग्राम पंचायत में माकपा समर्थकों ने हमारी उम्मीदवार हसीना सुल्ताना के पति पर खुलेआम गोली चलायी.
माकपा ने टीएमसी पर देसी बम से किया हमला
तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि माकपा कार्यकर्ताओं ने पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग शुरू होने से पहले हमारे समर्थकों और कार्यकर्ताओं पर देसी बम से हमला किया. सत्तारूढ़ दल ने यह भी आरोप लगाया कि केंद्रीय बलों की तैनाती के बावजूद जलपाईगुड़ी के सालबरी-2 ग्राम पंचायत में भाजपा समर्थकों ने हमला किया, जिसमें तृणमूल कांग्रेस के कई कार्यकर्ता घायल हो गये.
साजिश के तहत करायी गयी केंद्रीय बलों की तैनाती
तृणमूल कांग्रेस ने यह भी कहा है कि पहले तो भजपा, कांग्रेस और माकपा ने यह कहा कि बंगाल में शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव के लिए केंद्रीय बलों की तैनाती जरूरी है. टीएमसी ने आगे कहा है कि ऐसे में इस बात की आशंका बढ़ गयी है कि चुनावों में हिंसा के लिए इन लोगों ने सोची-समझी साजिश के तहत केंद्रीय बलों की नियुक्ति बंगाल में वोटिंग के दौरान करवायी है.
नदिया में सुभाष बनर्जी के घर हमला
ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस ने बताया है कि नदिया के हंसखाली-2 स्थित मामजोआन ग्राम पंचायत में भाजपा समर्थकों ने तृणमूल कांग्रेस के ग्राम पंचायत सदस्य के उम्मीदवार सुभाष बनर्जी के घर पर हमला किया. कुणाल घोष ने इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि भाजपा के लोग दहशत फैला रहे हैं और केंद्रीय बलों के जवान चुपचाप देख रहे हैं.