-
विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी के उम्मीदवारों के नामों की हुई घोषणा
-
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की रैलियों को लेकर साधा निशाना
-
10 मार्च को नंदीग्राम विधासभा सीट के लिए हल्दीया से नामांकन दाखिल करेंगी ममता
पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के चुनाव के लिए के लिए टीएमसी के उम्मीदावारों के नाम का एलान कर दिया है. टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने प्रदेश के सभी 291विधानसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की. तृणमूल भवन में नामों का एलान करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि वो सिर्फ नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी, साथ ही 10 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में ममता बनर्जी ने पीएम मोदी की रैलियों को लेकर कहा कि मोदी 20 नहीं 120 रैली कर लें, पर टीएमसी ही जीतेगी. पढ़े ममता बनर्जी के प्रेस कॉन्फ्रेंस की दस बड़ी बातें.
-
ममता बनर्जी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि वो नंदीग्राम विधानसभा सीट से चुनाव लड़ेंगी. जबकि अपनी विधानसभा सीट भवानीपुर से शोभन मुखर्जी को टिकट दिया गया है.
-
ममता बनर्जी ने कहा कि वो दस मार्च को नंदीग्राम सीट के लिए अपना नामांकन दाखिल करेंगी. वो 9 मार्च को हल्दियां जाएंगी.
-
कोरोना संकट को देखते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि 80 वर्ष की उम्र से अधिक के नेता इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगे.
-
इस बार टीएमसी ने 48 फीसदी सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को टिकट दिया है. कुल 141 सामान्य वर्ग के उम्मीदवार इस बार टीएमसी की टिकट पर चुनाव लड़ेंगे.
-
सात फीसदी ओबीसी उम्मीदवारों को टीएमसी से टिकट दिया गया है, कुल 19 ओबीसी उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं.
-
12 फीसदी मुस्लिम उम्मीदवारों को इस बार टीएमसी ने टिकट दिया है. टीएमसी की टिकट पर कुल 35 उम्मीदवार इस बार चुनावी मैदान में हैं.
-
अमित मित्रा और पुर्णेंदु बसु जैसे सीनियर लीडर्स को इस बार टिकट नहीं दिया गया है. वहीं, उत्तर बंगाल की तीन सीटें बिमल गुरूंग की पार्टी के लिए छोड़ दी गयी है.
-
ममता बनर्जी ने लोगों से अपील की है कि बंगाल की शांति, उन्नति और महिलाओं के विकास के लिए सिर्फ तृणमूल कांग्रेस को वोट दें. भारतीय जनता पार्टी को बंगाल की सत्ता से दूर रखें.
-
ममता ने कहा है कि कई डॉक्टर और प्रोफेसर को चुनावी टिकट दिया गया है. पूर्व फुटबॉलर विदेश बोस उलुबेरिया सीट से चुनाव लड़ेंगे.
-
82 फीसदी पुरूष और 18 फीसदी महिलाओं को टिकट दिया गया है.
उल्लेखनीय है कि पश्चिम बंगाल में 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच 8 चरणों में विधानसभा की 294 सीटों पर मतदान कराये जा रहे हैं. ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस 291 सीटों पर ही चुनाव लड़ेगी. बाकी 3 सीट पर वह अपने उम्मीदवार नहीं उतारेंगी.
Posted By: Pawan Singh