चुनाव आयोग के बैन के फैसले के खिलाफ ममता बनर्जी कोलकाता में धरना दे रही हैं. ममता बनर्जी कोलकाता के गांधीमुर्ति पर यह धरना दे रही हैं.
ममता बनर्जी | Twitter
धरना के दौरान ममता बनर्जी पेटिंग बना रही हैं. ममता पेंटिग के जरिए चुनाव आयोग के फैसले का विरोध कर रही है.
पेटिंग बना रही हैं ममता बनर्जी | Twitter
वहीं ममता बनर्जी के धरना भी सवालों के घेरे में आ गया है. बताया जा रहा है कि ममता के धरना का परमिशन इस्टर्न कमांड ने नहीं दी है. ममता बनर्जी इसके बावजूद धरना दे रही हैं.
धरना पर फंसा पेंच | Twitter
चुनाव आयोग ने ममता के 'मुस्लिम एकजुट होकर वोट करो' वाले बयान को आदर्श आचार सहिंता का उल्लंघन माना है.
ममता बनर्जी पेंटिंग के साथ | Twitter
चुनाव आयोग के बैन के फैसले को टीएमसी ने गलत बताया है. टीएमसी ने कहा है कि यह ब्लैक डे ऑफ डेमोक्रेसी है.
टीएमसी का विरोध | Twitter
बता दें कि ममता बनर्जी पर चुनाव आयोग ने 24 घंटे के लिए प्रचार पर रोक लगा दिया है. आयोग के फैसले के अनुसार आज रात आठ बजे तक सीएम प्रचार नहीं कर सकेंगी.
ममता बनर्जी की रैली | Twitter
गौरतलब है कि बंगाल में पांचवें चरण का चुनाव 17 अप्रैल को 45 सीटों पर होना है, जिसके लिए कल चुनाव प्रचार का शोर थम जाएगा.
पांचवें चरण का मतदान होना है. | Twitter