9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केंद्र ने नहीं दिया वैक्सीन, कोलकाता में 39 केंद्रों पर टीकाकरण बंद, अतिन घोष बोले

केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं करायी है. इसलिए वैक्सीनेशन बंद है. यहां तक कि रॉक्सी सिनेमा हॉल के मेगा वैक्सीन सेंटर में भी किसी को कोरोना का टीका नहीं लगाया गया.

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में वैक्सीनेशन शुक्रवार को बंद रहा. कोलकाता के 39 केंद्रों पर किसी भी व्यक्ति को टीका नहीं लगाया गया. कोलकाता नगर निगम के प्रशासक बोर्ड के सदस्य अतिन घोष ने कहा है कि केंद्र सरकार ने कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध नहीं करायी है. इसलिए वैक्सीनेशन बंद है. यहां तक कि रॉक्सी सिनेमा हॉल के मेगा वैक्सीन सेंटर में भी किसी को कोरोना का टीका नहीं लगाया गया.

कोलकाता में ‘दुआरे वैक्सीन’ की अनुमति नहीं

अतिन घोष ने गुरुवार को ही बता दिया था कि शुक्रवार को किसी को वैक्सीन नहीं लगेगा. उन्होंने कहा था कि कोलकाता महानगर में कई लोग हैं, जो कोवैक्सीन के सेकेंड डोज का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन, निगम के स्टॉक में अब कोवैक्सीन उपलब्ध नहीं है. केंद्र सरकार की ओर से वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इसलिए यह स्थिति उत्पन्न हुई है. ऐसे में कोवैक्सीन के 39 वैक्सीनेशन सेंटर शुक्रवार को बंद रहेंगे.

श्री घोष ने कहा कि कोवैक्सीन की डोज उपलब्ध होने के बाद फिर से सभी वैक्सीनेशन सेंटर में टीकाकरण शुरू हो जायेगा. उन्होंने कहा कि वैक्सीन की कमी व सुरक्षा कारणों की वजह से फिलहाल कोलकाता में स्वास्थ्य विभाग ने ‘दुआरे वैक्सीन’ अभियान चलाने की अनुमति नहीं दी है. इस वजह से हम इस अभियान को अभी नहीं चला सकेंगे.

Also Read: West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना से 17,118 की मौत, 1.81 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन

तृणमूल कांग्रेस के नेता अतिन घोष ने कहा कि दिव्यांग व वयोवृद्ध जनों का टीकाकरण जरूरी है, लेकिन सरकार के निर्देश के बगैर हम इस अभियान को नहीं चला सकते. सभी बोरो के हेल्थ ऑफिसरों को इसकी जानकारी दे दी गयी है.

डेंगू-मलेरिया के लिए अगले सप्ताह से सतर्कता अभियान

अतिन घोष ने बताया कि मॉनसून के इस सीजन में डेंगू-मलेरिया का खतरा बढ़ जाता है. डेंगू-मलेरिया की रोकथाम के साथ वैक्सीनेशन को भी जारी रखा जायेगा. इस संबंध में उन्होंने गुरुवार को निगम के बोरो हेल्थ ऑफिसरों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि सोमवार (26 जुलाई) को वार्ड स्तर पर सरकारी व निजी संस्थानों अभियान चलाकर स्थिति पर नजर रखी जायेगी.

Also Read: बंगाल में कोरोना का कहर जारी, वैक्सीन के लिए मचा हाहाकार, 140 सेंटर बंद

उन्होंने कहा कि इसके साथ ही डेंगू-मलेरिया के खिलाफ लोगों को जागरूक भी किया जायेगा. सोमवार से ही बोरो स्तर पर बैठक भी की जायेगी. उन्होंने बताया कि अगले सोमवार को बोरो 11 व बुधवार को बोरो 10 के निगम अधिकारियों के साथ बैठक की जायेगी.


बंगाल में मिले कोरोना के 793 नये मरीज

पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के 793 नये मरीज गुरुवार को मिले. इस दिन 966 कोरोना से संक्रमित लोगों को राज्य के अलग-अलग अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी. इस दिन 13 लोगों की कोरोना संक्रमण की वजह से मौत हो गयी. बंगाल में अब कोरोना के 12,205 एक्टिव केस हैं. यहां रिकवरी रेट 98.01 फीसदी हो गयी है. बंगाल में अब तक 15,21,261 लोग संक्रमित हुए हैं, जिसमें से 14,91,016 लोगों ने वैश्विक महामारी को मात दे दी. प्रदेश में कुल 18,040 लोगों की घातक संक्रमण ने जान ले ली

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें