14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

TMC Virtual Rally : सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा चुनाव का फूंका बिगुल, कहा- 2021 में फिर बनेगी तृणमूल की सरकार

TMC Virtual Rally : मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की ओर से कालीघाट में आयोजित वर्चुअल सभा (Virtual rally) से मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी.

TMC Virtual Rally : कोलकाता : मंगलवार (21 जुलाई, 2020) को शहीद दिवस के उपलक्ष्य में तृणमूल कांग्रेस (Trinamool Congress) की ओर से कालीघाट में आयोजित वर्चुअल सभा (Virtual rally) से मुख्यमंत्री व पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने राज्य में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बिगुल फूंक दिया है. उन्होंने दावा किया है कि राज्य में वर्ष 2021 में होने वाले विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस की फिर सरकार बनेगी.

सुश्री बनर्जी का कहना है कि इस बार कोरोना संकट (Corona crisis) के कारण शहीद दिवस के उपलक्ष्य में पार्टी धर्मतला में बड़ी सभा तो नहीं कर पायी, लेकिन अगले वर्ष सत्ता पर फिर से काबिज होने के बाद 21 जुलाई को तृणमूल कांग्रेस की ओर से महानगर में ऐतिहासिक शहीद दिवस समारोह का आयोजन किया जायेगा. मंच से उन्होंने यह भी एलान किया है कि यदि उनकी सरकार बनी रही, तो लोगों को जीवन भर मुफ्त राशन मिलेगा.

Also Read: पश्चिम बंगाल में सामुदायिक संक्रमण, सीएम ममता ने लगाया लॉकडाउन

वर्चुअल सभा के दौरान मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा पर भी जम कर निशाना साधा है. उन्होंने आरोप लगाया है कि अन्य राज्यों की तरह भाजपा पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भी राज्य सरकार को भंग करने की साजिश रच रही है. भाजपा नेताओं को पूरी तरह से यह समझ लेना चाहिए कि तृणमूल कांग्रेस कमजोर नहीं है.

राज्य में तृणमूल सरकार के तख्तापलट करने के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit shah) के किये आह्वान पर सुश्री बनर्जी ने पलटवार करते हुए कहा है कि बंगाल को बाहरी लोग नहीं चलायेंगे. यहां बाहरी लोगों की सरकार कभी नहीं बनेगी. बंगाल की सत्ता राज्य के लोग ही चलायेंगे.

गत वर्ष हुए लोकसभा में बंगाल की कुछ सीटों पर जीत हासिल कर भाजपा सपना देख रही है कि अब वह बंगाल पर कब्जा कर लेगी. राज्य की जनता भाजपा की नीति को जान चुकी है. भाटपाड़ा लोकसभा क्षेत्र की स्थिति पर गौर करने से ही भाजपा की नीति और साफ हो जायेगी. लोकसभा चुनाव में वहां भाजपा की जीत के बाद स्थिति समय के साथ बिगड़ती ही जा रही है. ऐसी ही अराजक स्थिति राज्य के उन लोकसभा क्षेत्रों की भी हो गयी है, जहां भाजपा की जीत हुई.

मुख्यमंत्री वर्चुअल सभा में राज्य के लोगों से अपील की है कि वे सतर्क हो जायें. भाजपा की नीतियों की वजह से पूरे देश में भय का माहौल व्याप्त है. जनविरोधी मसलों को लेकर आंदोलन करने पर उन्हें सत्ता के बल पर दबा दिया जाता है. मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया है कि भाजपा शासित राज्यों में पुलिस में शिकायत करने से पहले ही पीड़ित की हत्या तक हो जाती है. एनकाउंटर के नाम पर हत्या होती है. त्रिपुरा में लोगों को अपनी बातें रखने का जैसे अधिकार तक नहीं है. नागरिकता के नाम पर असम के लोगों पर लगातार अत्याचार हो रहा है.

Also Read: गृहमंत्री अमित शाह से बंगाल के राज्यपाल ने की मुलाकात, कहा- राज्य में कानून व्यवस्था की हालत चिंताजनक

पश्चिम बंगाल की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर सवाल उठाने से पहले उत्तर प्रदेश, बिहार और असम की बदहाल स्थिति पर गौर कर लेना जरूरी है. वहां की अपेक्षा राज्य की स्थिति काफी अच्छी है. बंगाल में शांति व्याप्त है और इस राज्य की तुलना दूसरे राज्यों से करने के सवाल ही नहीं उठता है.

केंद्र सरकार क्या जवाब दे सकती है कि कश्मीर में क्यों बंगाल के मजदूर की हत्या हुई? देश में क्यों विभेद की राजनीति हो रही है? पूर्ववर्ती वाममोर्चा की सरकार में तृणमूल के हजारों कार्यकर्ताओं की हत्या हुई. उस बुरे दौर में भी तृणमूल कांग्रेस ने जनहित आंदोलन को जारी रखा और पार्टी सत्ता में आयी. अब भाजपा के अत्याचार को खत्म करना है.

सुश्री बनर्जी ने पार्टी नेताओं, कार्यकर्ताओं से आह्वान किया है कि वे आगामी चुनाव के लिए अभी से तैयारी शुरू कर दें. भाजपा नीत केंद्र सरकार हर समय बंगाल की अवहेलना की है. तृणमूल कांग्रेस इसका बदला मानवीय तरीके से जरूर लेगी.

Posted By : Samir ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें