19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तृणमूल राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा धर्म की राजनीति स्वीकार नहीं करेंगे लोग

अभिषेक बनर्जी ने जनसंपर्क अभियान के दूसरे पहलू ग्राम बांग्लार मतामत (बंगाल के गांवों की राय) के तहत लोगों से उम्मीदवारों के चयन के लिए गुप्त मतदान में अपनी राय देने का आह्वान किया.

पंचायत चुनाव के मद्देनजर सत्तारूढ़ पार्टी तृणमूल कांग्रेस की ओर से शुरू किये गये जनसंपर्क अभियान तृणमूले नबो-जोआर (तृणमूल में नयी लहर) के दूसरे दिन बुधवार को भी सांसद व पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने कूचबिहार में तीन जनसभाएं कीं. ये सभाएं कूचबिहार (उत्तर), कूचबिहार (दक्षिण) और तूफानगंज विधानसभा क्षेत्रों में आयोजित हुईं. इस दौरान एक बार फिर श्री बनर्जी ने भाजपा और उसके नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा.

उन्होंने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) की बकाया राशि का भुगतान बंगाल को नहीं करने पर भाजपा नीत केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंगाल के लोगों का हक मारने की कोशिश हो रही है. बंगाल के लोग धर्म के नाम पर राजनीति स्वीकार नहीं कर सकते हैं. श्री बनर्जी ने इस बार कांग्रेस व वाम दलों पर भी निशाना साधा. उन्होंने जनसंपर्क अभियान के दूसरे पहलू ग्राम बांग्लार मतामत (बंगाल के गांवों की राय) के तहत लोगों से उम्मीदवारों के चयन के लिए गुप्त मतदान में अपनी राय देने का आह्वान किया. साथ ही कहा कि जो लोग बैलेट पर अपनी राय नहीं दे सकते, तो वे फोन नंबर – 7887778877 पर फोन करके अपनी राय दे सकते है और फोन करने वालों की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

आज अलीपुरदुआर में जनसंपर्क अभियान

अभिषेक बनर्जी गुरुवार को अलीपुरदुआर में जनसंपर्क अभियान चलायेंगे. वह इस दिन अपराह्न कुमारग्राम विधानसभा क्षेत्र के बारोबिशा चौपट्टी इलाका पहुंचेंगे. इसके बाद वह कुमारग्राम के विवेकानंद क्लब मैदान में जनसभा को संबेधित करेंगे. सभा समाप्त होने के बाद संकोश रोड स्थित बिरसा मुंडा की मूर्ति पर माल्यार्पण कर तृणमूल नेता चाय बागान के श्रमिकों से बातचीत करेंगे. इसके बाद श्री बनर्जी इस दिन अलीपुरदुआर विधानसभा क्षेत्र के नवीन क्लब रेलवे मैदान और कालचीनी विधानसभा क्षेत्र के कालचीनी हिंदी हाइस्कूल/थाना मैदान में दो सभाओं को संबोधित करेंगे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 1240 करोड़ की परियोजनाओं का किया उद्घाटन
पद्मश्री डॉ धर्म नारायण बर्मा से मिले अभिषेक

सांसद और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने अपनी पार्टी के जनसंपर्क अभियान के बीच कूचबिहार में पद्मश्री पुरस्कार से नवाजे गये डॉ धर्म नारायण बर्मा से मुलाकात की. वह बुधवार को उनके आवास पहुंचे और उनका हाल-चाल जाना. श्री बर्मा नृपेंद्र नारायण मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल (तूफानगंज) के एक सेवानिवृत्त शिक्षक हैं. उन्होंने अपना पूरा जीवन कामतापुरी भाषा, उसके शानदार इतिहास और इस भाषा को बोलने वाले लोगों के विलुप्त गौरव की पुनर्स्थापना में लगा दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें