पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान सदर थाना के बाहर सर्वमंगला क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से गुरुवार देर रात दो युवकों की मौत हो गयी. वही तीन को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतकों की पहचान शेख सुब्रति और शेख हलीम के रूप में की है. तीन लोगों को बर्दवान शहर के बाबर बाग इलाके के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.
पुलिस सूत्रों के अनुसार सभी पांच युवक गुरुवार शाम बैठ कर एक साथ शराब का सेवन कर रहे थे. इसके बाद ही इनकी तबीयत बिगड़ने लगी. दो युवकों शेख सुब्रती और शेख हलीम को पश्चिम बंगाल के बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां दोनो युवकों की मौत हो गयी. जबकि तीन को एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती किया गया, यहां दो की हालत गंभीर बताई जा रही है. चिकित्सको का प्राथमिक अनुमान है की शराब के सेवन के कारण ही दोनों युवकों की मौत हुई है. हालांकि पोस्टमार्टम के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा.
पुलिस मामले को लेकर जांच में जुट गयी है. पुलिस जांच कर रही है कि आखिर उन्होंने शराब कहां से खरीदी थी और उसका सेवन किया था. मामले को लेकर इलाके में हड़कंप मच गया है. गौरतलब है की 28 नवंबर 2018 को पूर्व बर्दवान जिले के कालना महकमा अस्पताल में जहरीली शराब पीने से 11 ग्रामीणों की मौत हो गयी थी. ये लोग पूर्व बर्दवान और नदिया जिले के मध्य निश्चितपुर चौधरी पाड़ा के निवासी थे. वहीं अस्वस्थ 19 लोगों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किया गया था. सभी नदिया जिले के निश्चिंतपुर चौधरी पाड़ा के रहने वाले बताये गये थे. कालना के भागीरथी नदी के दियारा क्षेत्र में उक्त अवैध शराब बनता था.
Also Read: पश्चिम बंगाल में टीएमसी नेता समेत तीन लोगों की हत्या, गोली मारने के बाद काटा गला
अवैध और जहरीले शराब के कारण जिले में अबतक कई अनगिनत मौत का मामला पहले भी देखा गया है. आबकारी विभाग और जिला पुलिस लगातार अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाती रहती है. इसके बाद भी इस तरह की घटना देखने को मिल रही है. पुलिस इस मामले को लेकर जांच पड़ताल में जुट गयी है. पुलिस का कहना है की अवैध शराब कारोबारियों को बख्शा नहीं जाएगा.
रिपोर्ट : मुकेश तिवारी