14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालदा में वज्रपात से एक छात्र समेत दो की मौत, आम के बगीचे में थे दोनों मृतक, हो गया हादसा..

Bengal Yaas Cyclone Update: पश्चिम बंगाल के मालदा में रविवार की सुबह वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य शख्स घायल हो गया. मृतकों में एक छात्र भी शामिल था. घटना हरिश्चचंद्रपुर थाने के पिपला और सुल्तान नगर गांव की है. मृतकों की शिनाख्त पिपला निवासी कौशिक दास (18) और नुरुल खान (45) के रूप में की गई है.

पश्चिम बंगाल के मालदा में रविवार की सुबह वज्रपात से दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, एक अन्य शख्स घायल हो गया. मृतकों में एक छात्र भी शामिल था. घटना हरिश्चचंद्रपुर थाने के पिपला और सुल्तान नगर गांव की है. मृतकों की शिनाख्त पिपला निवासी कौशिक दास (18) और नुरुल खान (45) के रूप में की गई है. घायल का नाम दीपक दास (42) बताया जाता है. घायल दीपक दास को गंभीर हालत में चंचल सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Also Read: GROUND REPORT: कल चमन था, आज सहरा हुआ, सुंदरबन में देखते ही देखते क्या हुआ… यास चक्रवात के चार दिन

घटना के संबंध में ग्रामीणों के बताया कि रविवार की सुबह आंधी के दौरान दोनों मृतक आम के बगीचे में थे. इस दौरान झमाझम बारिश हो रही थी. इसी दौरान वज्रपात में दोनों की मौत हो गई. मृतक स्टूडेंट कौशिक दास माध्यमिक परीक्षा देने वाला था. घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मृतक नुरुल खान के रिश्तेदारों के मुताबिक घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. घटना के बाद मृतक के परिजन सदमे में हैं.

Also Read: ना गाइडलाइंस, ना सोशल डिस्टेंसिंग, 24 घंटे में 11,514 नए केस, लॉकडाउन के बावजूद बाजारों में सारे नियमों ने तोड़ा दम

घटना के बाद गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया है. वहीं, सूचना मिलने पर हरिश्चंद्रपुर तृमणूल विधायक ताजमुल हुसैन ने भी दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि पीड़ितों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. उन्हें हरसंभव सरकारी सहायता का आश्वासन दिया है. वज्रपात की घटना में घायल के इलाज की व्यवस्था की गई है. उनकी हालत पर लगातार नजर रखी जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें