पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा होते ही हिंसा भड़क उठी है. शुक्रवार रात एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना मुर्शिदाबाद जिले के खड़ग्राम की है. इस घटना में जहां एक कांग्रेस कार्यकर्ता की गोली लगने से मौत हो गई, वहीं दो अन्य घायल बताए जा रहे हैं. घटना के बाद प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला है.
अज्ञात के खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर
जानकारी के मुताबिक पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज की गई है. इधर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि राज्य के नये चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा के नेतृत्व में पंचायत चुनाव शांतिपूर्ण नहीं होंगे. हालांकि घटना से पहले ही उन्होंने हिंसा की आशंका जताई थी. अब उन्होंने कहा की उनकी आशंका सच साबित हो रही है.
#WATCH हमारी आशंका सच साबित हो रही है। बंगाल में सत्तारूढ़ पार्टी प्रशासन का इस्तेमाल कर गुंडागर्दी कर रही है। सुनियोजित तरीके से विपक्ष को डराया जा रहा है, वे(TMC) नहीं चाहते कि मुर्शिदाबाद में शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव हो: कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी, पश्चिम बंगाल pic.twitter.com/mIrRBTAdc5
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 10, 2023
अधीर ने जतायी पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की आशंका
शुक्रवार को विधान भवन में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भाई के करीबी रहे नये चुनाव आयुक्त राजीव सिन्हा को सिर्फ चुनावी फायदे के लिए पद दिया गया है. उनका मकसद किसी भी तरह से विरोधी दलों को नुकसान पहुंचाते हुए तृणमूल कांग्रेस को फायदा पहुंचाना है.
पंचायत चुनाव 8 जुलाई को कराने का भी किया विरोध
अधीर ने राज्य में पंचायत चुनाव 8 जुलाई को कराने की घोषणा का भी विरोध किया. उन्होंने कहा कि राज्य में तकरीबन 60 हजार बूथ हैं, जबकि पुलिस की संख्या महज 46 हजार है. ऐसे में पुलिस के भरोसे शांतिपूर्ण पंचायत चुनाव की बात करना बेमानी है. उन्होंने मांग की कि मुख्यमंत्री को भरोसा दिलाना होगा कि पंचायत चुनाव सुचारू और शांतिपूर्ण ढ़ंग से होंगे. राज्य में पिछली बार की तरह हंगामा और लोगों की जान नहीं जायेगी.
क्या हम रैली स्थगित कर दें- अधीर रंजन
अधीर ने नामांकन जमा करने की समय सीमा बढ़ाने की मांग कर सत्तापक्ष को आड़े हाथ लिया. उन्होंने कहा कि 15 जून को कांग्रेस शहीद मीनार में बड़ी सभा करने वाली है. उसी दिन नामांकन पत्र जमा करने की अंतिम तारीख है, तो हम क्या रैली स्थगित कर दें.
माकपा के साथ गठबंधन में कांग्रेस लड़ेगी पंचायत चुनाव
अधीर रंजन चौधरी ने शुक्रवार को घोषणा की कि उनकी पार्टी राज्य में आगामी पंचायत चुनाव मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के साथ गठबंधन में लड़ेगी. उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आठ जुलाई को होने वाले चुनाव में माकपा के साथ पूरा सहयोग करने को कहा है. बता दें कि माकपा नीत वाम मोर्चा और कांग्रेस ने इस साल की शुरुआत में त्रिपुरा चुनाव के अलावा 2016 और 2021 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव मिलकर लड़ा था. इसके बाद से दोनों दल विपक्षी एकता को बढ़ाने में भी सहयोग कर रहे हैं.