17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विश्वभारती विदेशी छात्र अपहरण मामले में 12 गिरफ्तार, बंगाल-ओडिशा सीमा के पास से मिला छात्र

पुलिस से पूछताछ में तीनों ने बताया कि 6 करोड़ रुपये में से 50 लाख रुपये छात्र को देने बाकी थे. काफी समय तक पैसे वापस मांगने पर भी पन्ना चा ने कुछ नहीं दिया था. इसके बाद उक्त लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और पैसे की मांग कर रहे थे.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : विश्वभारती के संस्कृत पीएचडी के फाइनल ईयर के एक विदेशी छात्र के अपहरण मामले में बोलपुर थाना पुलिस ने दुबराजपुर से तीन अपहरणकर्ताओं समेत कुल बारह लोगों को गिरफ्तार किया है. बीरभूम जिला पुलिस अधीक्षक राजनारायण मुखोपाध्याय ने शनिवार को प्रेस मीट कर मिडिया को बताया कि विश्वभारती (Visva Bharati) के विदेशी छात्र अपहरण कांड में अब तक कुल बारह लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वही अपहृत छात्र को बंगाल उड़ीसा सीमावर्ती इलाके तालसाड़ी इलाके से बरामद किया गया है. एसपी ने बताया की अवैध व्यवसाय में बकाया को लेकर ही उक्त छात्र का अपहरण किया गया था. छात्र के अनुसार उसने बकाया का साढ़े पांच करोड़ रुपया कारोबारियों को दे दिया था. केवल पचास लाख रुपए बकाया था. जिसके कारण ही यह अपहरण हुआ है. एसपी ने बताया की गिरफ्तार लोगों में आठ पूर्व मेदिनीपुर जिले के चंडीपुर,नंदपुर तथा भगवानपुर थाना इलाके के रहने वाले है. इन सभी को आज ट्रांजिट रिमांड पर लेकर बोलपुर लाया जाएगा.

पूर्व मेदनीपुर जिला पुलिस का सहयोग से हुई गिरफ्तारी

गिरफ्तार आरोपियों में दुबराजपुर के तीन तथा एक बीरभूम के नानूर का है.मामले को लेकर अभी और पूछताछ चल रही है. पुलिस ने बताया की दुबराजपुर से गिरफ्तार तीनों आरोपियों का नाम शेख अलाउद्दीन, शेख अत्ताउल्लाह तथा शेख अजहरुद्दीन मिद्या है. अदालत ने इन तीनों को जेल हिरासत में भेज दिया गया है. एसपी का कहना है की बाकी आरोपियों के आने के बाद उन्हें रिमांड पर लेकर पूछताछ चलाया जायेगा. एसपी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज तथा मोबाइल लोकेशन के कारण ही उक्त आरोपियों को पकड़ा गया है .इनके पास से दो कार तथा मोबाइल आदि जब्त किया गया है. पूर्व मेदनीपुर जिला पुलिस का सहयोग रहा है. बताया जाता है की गुरुवार को विश्व भारती के विदेशी छात्र पन्ना चा को बोलपुर के इंदिरा पल्ली स्थित किराए के मकान से सात आठ की संख्या में आए बदमाशों ने अपहरण कर लिया था.

Also Read: अमर्त्य सेन को विश्वभारती का नोटिस, कहा- 6 मई को जमीन पर कब्जा लेगा विश्वविद्यालय, जानिए क्या है पूरा मामला
छात्र पर था केवल 50 लाख रुपये का बकाया

इसके बाद उक्त छात्र के एक सहपाठी द्वारा मामले की जानकारी विश्व भारती प्रबंधन को दी गई थी. विश्व भारती प्रबंधन ने मामले को लेकर ईमेल कर अपहरण का मामला दर्ज किया था. म्यांमार के रहने वाले विदेशी छात्र के अपहरण मामले के प्रकाश में आने के बाद यह मामला तुल पकड़ लिया था. बीरभूम जिला पुलिस मामले को लेकर उक्त इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद अपहरणकर्ताओं के वाहन के नंबर से इन आरोपियों को तलाश कर इनको गिरफ्तार किया है. पुलिस जांच में पता चला था की छात्र पर 50 लाख रुपये का कर्ज है.

Also Read: ममता ने बार्सिलोना में किया दावा : देश का अगला औद्योगिक गंतव्य होगा बंगाल, पूरे विश्व के लिए बनेगा गेमचेंजर
12 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार

पैसे नहीं देने पर छात्र का अपहरण कर लिया गया था. घटना के संदेह में पुलिस ने दुबराजपुर से तीन लोगों समेत कुल बारह आरोपियों को गिरफ्तार किया है. सूत्रों के अनुसार पता चला है की म्यांमार का रहने वाला छात्र अपने देश से बाल लेकर चीन निर्यात करता था. और उस बिजनेस के चलते उनकी बातचीत दुबराजपुर पूर्व मेदिनीपुर के बिजनेसमैन से होती थी. विश्व भारती में संस्कृत में पीएचडी करने के अलावा विदेशी छात्र बालों के व्यवसाय से भी जुड़ा हुआ था. कथित तौर पर पन्ना चा ने बिजनेस के चलते अपहरणकर्ताओं से 6 करोड़ रुपये उधार लिए थे. पुलिस ने बताया कि पैसे पूरे नहीं देने पर छात्र का अपहरण कर लिया गया था.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण
अपहरण कर पैसे की मांग कर रहे थे छात्र से

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस से पूछताछ में तीनों ने बताया कि 6 करोड़ रुपये में से 50 लाख रुपये छात्र को देने बाकी थे. काफी समय तक पैसे वापस मांगने पर भी पन्ना चा ने कुछ नहीं दिया था. इसके बाद उक्त लोगों ने उसका अपहरण कर लिया और पैसे की मांग कर रहे थे. अपहरणकर्ताओं ने योजना के मुताबिक, गुरुवार दोपहर अपहरणकर्ता शांतिनिकेतन के इंदिरापल्ली में छात्र के किराए के घर पर आए, उसे कार में खींच लिया और उसे उठा कर अपने साथ ले गए.

Also Read: पानागढ़ औद्योगिक अंचल के पास एडीडीए बनायेगी बस स्टैंड भवन, टेंडर हुआ पास, लगेगी सोलर लाइट
दोस्त के सामने ही विदेशी छात्र का हुआ था अपहरण

आरोप है कि उसके दोस्त के सामने ही विश्व भारती के विदेशी छात्र का अपहरण कर लिया गया था. फिर गुरुवार शाम यूनिवर्सिटी में अपहरण की खबर फैल गई. वहां से विश्व भारती प्रबंधन द्वारा मेल से थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी थी. बोलपुर थाने की पुलिस ने जांच शुरू की. एस पी का कहना है की बोलपुर आने के बाद छात्र से भी पूछताछ की जायेगी. तभी स्पष्ट रूप से मामला सामने आएगा.

Also Read: WB News: पानागढ़ में भीषण सड़क हादसा, धनबाद से बारात में आ रही स्कॉर्पियो हुई दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें