कोलकाता : कोरोना संकट के बीच लगातार तीसरी बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी राजभवन से सीधे सचिवालय नबान्न पहुंचीं. यहां पहली हाई-लेवल मीटिंग में उन्होंने कोरोना संकट से निबटने के लिए जरूरी निर्देश दिये. ममता ने कहा कि कोरोना से निबटने के उपायों के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उन्होंने चिट्ठी लिखी है.
ममता बनर्जी ने पहली ही बैठक के बाद लोकल ट्रेनों को बंद करने का एलान कर दिया. कहा कि बंगाल में लोकल ट्रेनें गुरुवार (6 मई) से नहीं चलेंगी. साथ ही कहा कि सामाजिक समारोहों में अधिकतम 50 लोगों को शामिल होने की अनुमति दी जायेगी. इसके लिए भी लोकल प्रशासन से लेना होगा परमिशन.
मुख्यमंत्री ने कहा कि दुकानों को लगातार खोलने की अनुमति नहीं दी जायेगी. कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए जो निर्देश दिये गये हैं, उसमें कहा गया है कि बाजार सुबह 7 से 10 बजे तक और शाम को 5 से 7 बजे तक खुलेंगे. सोने-चांदी की दुकानें यानी ज्वेलरी शॉप्स दोपहर 12 से 3 बजे तक खुलेंगी.
Also Read: बंगाल से राजनीतिक हिंसा को समाप्त करने की भाजपा ने ली शपथ, कोलकाता में जेपी नड्डा ने कही ये बात
प्राइवेट सेक्टर में पूर्ण लॉकडाउन नहीं लगाया गया है. निजी कंपनियों से कहा गया है कि वे कम से कम लोगों के साथ काम करें. अधिकतम 50 प्रतिशत लोगों को ही ऑफिस में बुलायें. प्राइवेट सेक्टर से कहा गया है कि वे वर्क फ्रॉम होम पर जोर दें.
औद्योगिक कारखानों में भी 50 प्रतिशत श्रमिकों के साथ ही काम करने के लिए कहा गया है. सरकार ने फैसला किया है कि बैंक 2 बजे तक ही खुलेंगे. यानी 10 बजे से 2 बजे तक सभी लोग अपने बैंक के काम निबटा लें. इस दौरान ऑनलाइन होम डिलीवरी पर कोई रोक नहीं लगायी गयी है.
Posted By : Mithilesh Jha