कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 के छठे चरण में जितने उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, उनमें से 37 फीसदी कर्जदार हैं. सबसे बड़े कर्जदार सबसे अमीर उम्मीदवारों में शुमार अमित कुमार कुंडू हैं. उत्तर दिनाजपुर जिला के ईटाहार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. अमित कुमार कुंडू पर 5.17 करोड़ रुपये की देनदारी है.
अमित कुमार कुंडू के बाद दो और सबसे बड़े कर्जदार उम्मीदवारों के नाम सुबोध अधिकारी और राजू चक्रवर्ती (राज) है. ये दोनों अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. दोनों उत्तर 24 परगना जिला की बीजपुर और बैरकपुर विधानसभा सीट पर अपना भाग्य आजमा रहे हैं.
उम्मीदवारों ने चुनाव आयोग को हलफनामा दिया है, उसमें यह जानकारी दी गयी है. अमित कुमार ने बताया है कि उनके पास कुल 16.09 करोड़ रुपये की संपत्ति है. उन पर 5.17 करोड़ रुपये की देनदारी भी है. बीजपुर के टीएमसी उम्मीदवार सुबोध अधिकारी की कुल संपत्ति 8.31 करोड़ रुपये है, जबकि उनकी देनदारी 3.08 करोड़ रुपये की है.
इसी तरह फिल्म डायरेक्टर राजू चक्रवर्ती (राज), जो बैरकपुर से टीएमसी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, पर 2.17 करोड़ रुपये का कर्ज है. उन्होंने अपने हलफनामा में अपनी संपत्ति 13.30 करोड़ रुपये घोषित की है. हालांकि, उम्मीदवारों की कमाई की बात करें, तो इस मामले में राज सबसे ऊपर हैं.
राज ने जो हलफनामा दिया है, उसमें बताया है कि वर्ष 2019-20 में उन्होंने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ मिलकर 1.72 करोड़ रुपये की कमाई की. उनकी खुद की कमाई 54.28 लाख रुपये रही. अमित कुमार कुंडू इस मामले में तीसरे स्थान पर रहे. बिजनेस करने वाले अमित कुमार ने 2019-20 में अपनी कमाई 92.16 लाख रुपये दिखायी है, जिसमें उनकी खुद की कमाई 49.95 लाख रुपये ही है.
ज्ञात हो कि बंगाल चुनाव 2021 के छठे चरण का मतदान 22 अप्रैल को होने जा रहा है. इस दिन उत्तर 24 परगना की 17, पूर्वी बर्दवान की 8, नदिया की 9 और उत्तर दिनाजपुर की सभी 9 सीटों पर वोटिंग होगी. इस तरह 22 अप्रैल को 4 जिलों की 43 विधानसभा सीटों पर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. सातवें और आठवें चरण की वोटिंग 26 व 29 अप्रैल को होगी. 2 मई को सभी 294 सीटों की मतगणना होगी.
Posted By : Mithilesh Jha