Bengal News : पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले लालू यादव के निर्देश के बाद राजद भी सक्रिय हो गई है. पार्टी पहले तो ममता बनर्जी के साथ जाने के लिए जी तोड़ कोशिश की, लेकिन जब वहां टीएमसी ने सीट देने से इंकार कर दिया तो अब तेजस्वी यादव ने रणनीति बदल लिया है. बताया जा रहा है कि राजद अब वाममोर्चा के साथ मिलकर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए राजद और वाम नेताओं के बीच बैठक हुई
मिली जानकारी के अनुसार वाममोर्चा के अध्यक्ष विमान वासु और राजद के महासचिव श्याम रजक के बीच सोमवार को सीट बंटवारे पर बातचीत हुई. बताया जा रहा है कि दोनों की बातचीत सकारात्मक रही और जल्द ही राजद वामदलों के साथ चुनाव लड़ने का एलान कर सकती है.
सोमवार को वाममोर्चा अध्यक्ष विमान बोस के साथ राजद के राष्ट्रीय महासचिव श्याम रजक व प्रदेश अध्यक्ष बिंदा राय की बैठक हुई. इस पर दोनों राजद नेताओं ने संतोष जताया और कहा कि वे लोग राज्य में वाममोर्चा के साथ चुनावी तालमेल को लेकर आशावादी है. दोनों नेताओं ने बताया कि वाममोर्चा अध्यक्ष विमान बोस ने उनके प्रस्ताव पर गंभीरता से विचार करने का भरोसा दिया है.
राजद नेताओं के अनुसार उन्होंने वाममोर्चा अध्यक्ष को कोलकाता के जोड़ासांकू, इंटाली, पश्चिम बर्दवान के कुल्टी व रानीगंज अथवा जामुड़िया सीट से राजद प्रत्याशी उतारने का प्रस्ताव दिया है. मुजफ्फर अहमद भवन में हुई बैठक के बाद रजक ने बताया कि वे लोग राज्य में हर हाल में भाजपा को रोकना चाहते हैं. वे भाजपा विरोधी पार्टियों को एकजुट कर रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ब्रिगेड सभा को लेकर माकपा के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र लगातार दौरे पर हैं, लिहाजा आज की बैठक में वह नहीं थे. तय हुआ कि अगली बैठक अब गुरुवार को होगी. इससे पहले राजद नेता अपने अध्यक्ष तेजस्वी यादव के संदेश के साथ तृणमूल कांग्रेस नेता अभिषेक बनर्जी से भी मिल चुके हैं.
Posted by : Avinish kumar mishra