18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WBSSC Scam : पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन, पार्थ चटर्जी की तस्वीर पर लगाया 2000 रुपये का नोट

WBSSC Scam : रविवार को पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार जीटी रोड चौमाथे पर सड़क अवरोध कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेताओं ने पुलिस के समक्ष ही सड़क अवरोध कर विरोध जताया.

WBSSC Scam : पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग (डब्ल्यूबीएसएससी) द्वारा गठित सलाहकार समिति की सिफारिशों पर हुई नियुक्तियों में हुई धांधली के खिलाफ पूरे प्रदेश में आक्रोश नजर आ रहा है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी और उनकी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी की के घर से नगद 21 करोड़ रुपये, 79 लाख के आभूषण और 20 मोबाइल आदि के बरामदगी के बाद समूचे राज्य में विरोधी राजनीतिक दलों द्वारा मौजूदा तृणमूल कांग्रेस की सरकार और उनके नेताओं के खिलाफ उबाल देखने को मिल रहा है.

Undefined
Wbssc scam : पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन, पार्थ चटर्जी की तस्वीर पर लगाया 2000 रुपये का नोट 3
सड़क अवरोध कर विरोध प्रदर्शन

रविवार को पश्‍चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के पानागढ़ बाजार जीटी रोड चौमाथे पर सड़क अवरोध कर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेताओं ने पुलिस के समक्ष ही सड़क अवरोध कर विरोध जताया. भाजपा कार्यकर्ता सिर पर कुमड़ा रखकर तथा पार्थ चटर्जी की तस्वीर पर 2000 के नोट का माला पहनाकर अपना रोष व्‍यक्‍त कर रहे थे. भाजपा कार्यकर्ता मौजूदा तृणमूल सरकार तथा राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के पद त्याग की मांग की.

Also Read: WBSSC Scam : शिक्षक भर्ती घोटाले मामले में गिरफ्तार मंत्री पार्थ चटर्जी की बिगड़ी सेहत, अस्पताल में भर्ती क्‍या है भाजपा की मांग

केंद्रीय जांच एजेंसी की हिरासत में मौजूद पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग भाजपा कार्यकर्ता कर रहे थे. इस दौरान बर्दवान जिला भाजपा पार्टी उपाध्यक्ष रमन शर्मा ने कहा कि जिस तरह से पश्चिम बंगाल के युवाओं के साथ मौजूदा सरकार ने धोखेबाजी की है, उनके हक की नौकरी छीनी है और बाईपास से रुपये लेकर जो नौकरी दी गयी है, उसे तत्काल निरस्त करना होगा तथा भ्रष्टाचार में लिप्त नेताओं को कड़ी सजा देनी होगी.

Undefined
Wbssc scam : पश्चिम बंगाल में भाजपा का प्रदर्शन, पार्थ चटर्जी की तस्वीर पर लगाया 2000 रुपये का नोट 4
नेताओं को अविलंब गिरफ्तार करना होगा

मौके पर भाजपा कार्यकर्ता ,समर्थक हाथों में तख्ती बैनर आदि लेकर विरोध जताते नजर आये. इस दौरान पुलिस सड़क से भाजपा कार्यकर्ताओं को हटाने की कोशिश की. मौके पर भाजपा नेता पंकज जायसवाल, कांकसा मंडल के अध्यक्ष इंद्रजीत ढाली ,फुलेना राम, अल्पना चटर्जी, देवानंद सिंह, मृत्युंजय यादव , चंदन पासवान, राजगुरु विश्वकर्मा आदि नेता गण उपस्थित थे. भाजपा के नेताओं ने कहा कि शासक दल के और भी कई नेता भ्रष्टाचार में लिप्त है. पूरी की पूरी सरकार के नेता ही भ्रष्टाचार में लिप्त है. इस दौरान भाजपा के कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने भी कहा कि मौजूदा सरकार के भ्रष्ट नेताओं को अविलंब गिरफ्तार करना होगा. चोर धरो जेल भरो की नीति अपनानी होगी.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें