पश्चिम बंगाल में नवंबर शुरू होने से पहले ही जिले में सर्दी ने दस्तक दे दी है. बंगाल के विभिन्न जिलों में बारिश की दूर-दूर तक कोई संभावना नजर नहीं आ रही है वहीं गर्मी भी नहीं है. कुल मिलाकर बहुत ही सुखद माहौल है. ठंडी हवा शुष्कता का संकेत देती है. पश्चिमी जिलों में तापमान 20 डिग्री या उससे नीचे गिर गया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले 24 से 48 घंटों में तापमान का पारा नीचे नहीं उतरेगा, लेकिन सर्दी का मिजाज बना रहेगा. खासकर रात के तापमान में काफी गिरावट होने से सर्दी के मिजाज को अच्छे से समझा जा सकता है. नवंबर की शुरुआत से तापमान फिर 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. अगले कुछ दिनों तक तापमान में उतार-चढ़ाव रहेगा ऐसा मौसम विभाग का पूर्वानुमान है. आज पहाड़ों में तापमान और भी कम रहेगा.
अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार हवा में जलवाष्प धीरे-धीरे कम हो जाएगा. उत्तर-पश्चिमी और उत्तरी हवाएं धीरे-धीरे प्रभाव प्राप्त कर रही हैं. पश्चिमी मानसून के प्रभाव पर काबू पाते हुए सर्दियों में ठंडी हवा का अनुभव हुआ है. उत्तर बंगाल में सर्दी का मिजाज अभी से बढ़ गया है. बारिश की कोई संभावना नहीं. हालांकि उत्तर बंगाल के जिलों में तापमान में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन सर्दी आने में भी देर नहीं है. कोलकाता में दिन भर आसमान साफ रहेगा. महानगर में भी सर्दी का मिजाज दिखने लगा है, कभी-कभी आंशिक रूप से बादल भी छा सकते हैं. लेकिन बारिश की कोई संभावना नहीं है. सुबह से शाम तक सुहावना मौसम बना रहेगा. दिन में हल्की गर्मी और जलवाष्प के कारण थोड़ी परेशानी हो सकती है.
Also Read: Bengal Weather Forecast : काली पूजा से पहले बंगाल में दस्तक दे सकती है गुलाबी सर्दी, क्या कहा मौसम विभाग ने..
सोमवार को कोलकाता में न्यूनतम तापमान 22.7 डिग्री सेल्सियस था. सामान्य रविवार दोपहर अधिकतम तापमान 30.1 डिग्री सेल्सियस था. सामान्य से एक डिग्री कम. वायु में जलवाष्प की अधिकतम मात्रा 48 से 93 प्रतिशत होती है. अगले 24 घंटों में कोलकाता में तापमान 22 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.