26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात से टेंशन में पश्चिम बंगाल और ओड़िशा, ‘यश’ का मतलब क्या है?

भारत में कोरोना संकट जारी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ‘ताऊ ते’ का कहर देखा गया है. अब, पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान का अनुमान जताया गया है.बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात की बात करें तो इसका नाम यश रखा गया है. आखिर ‘यश’ का मतलब क्या होता है?

भारत में कोरोना संकट जारी है तो दूसरी तरफ महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई राज्यों में चक्रवाती तूफान ताऊ ते का कहर देखा गया है. अब, पूर्वी भारत में चक्रवाती तूफान का अनुमान जताया गया है. इसी बीच बिहार, झारखंड से लेकर पश्चिम बंगाल के कई इलाकों में बारिश की वजह से मौसम सुहाना बना हुआ है. बिहार की राजधानी पटना से लेकर कई जिलों में गुरुवार की सुबह रुकृ-रुककर बारिश हुई. इसके कारण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. लेकिन, असली टेंशन बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवाती तूफान यश ने बढ़ाई है. बंगाल की खाड़ी में बनने वाले चक्रवात की बात करें तो इसका नाम यश रखा गया है. आखिर यश का मतलब क्या होता है?

Also Read: Cyclone Tauktae Destroyed : ‘ताऊ ते’ चक्रवात ने ली जहाज पर सवार 26 लोगों की जान, अरब सागर में फंस गए थे सभी
यश का मतलब निराशा, ओमान ने दिया नाम

किसी चक्रवात का नाम रखने के कई स्टेप्स होते हैं. पिछले चक्रवात का नाम ताऊ ते म्यांमार ने दिया था. इसका मतलब होता है तेज आवाज वाली छिपकली. अब, बंगाल की खाड़ी में उठने वाले चक्रवात का यश नाम ओमान ने दिया है. यश का मतलब निराशा है. दरअसल, चक्रवात के नाम रोटेशन के आधार पर अलग-अलग देश देते हैं. इसकी शुरुआत अटलांटिक क्षेत्र में साल 1953 की एक संधि से हुई थी. जबकि, हिंद महासागर क्षेत्र के आठ देशों ने भारत की पहल पर साल 2004 से चक्रवातीय तूफानों को नाम देने की व्यवस्था शुरू की थी. इसमें सदस्य देशों की तरफ से सुझाए गए नामों में से किसी एक को चुनकर चक्रवात का नामकरण किया जाता है. इन देशों में भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, म्यांमार, मालदीव, श्रीलंका, ओमान के अलावा थाईलैंड शामिल हैं.


बंगाल की खाड़ी में 22 मई से लो प्रेशर एरिया 

अगर चक्रवात यश की बात करें तो भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि उत्तर अंडमान समुद्र और बंगाल की खाड़ी के पूर्वी हिस्से में 22 मई को लो प्रेशर एरिया बनने की संभावना है. इसके 24 मई तक चक्रवाती तूफान में तब्दील होने का अनुमान जताया गया है. इसी चक्रवात का नाम यश रखा गया है. भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान के 26 मई तक ओड़िशा के अलावा पश्चिमी बंगाल के समुद्र तटीय इलाकों में पहुंचने का अनुमान जताया है.

Also Read: यश चक्रवात के बंगाल पहुंचने से पहले ममता ने अफसरों को दिये ये निर्देश
बंगाल, ओड़िशा समेत कई राज्यों पर भी प्रभाव

भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बन रहे यश चक्रवात से अंडमान और निकोबार के कई इलाकों में 22 और 23 मई को हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. पश्चिम बंगाल और ओड़िशा के अधिकांश इलाकों में 25 मई की शाम से हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान भी जताया गया है. चक्रवाती तूफान यश की तीव्रता दिन गुजरने के साथ बढ़ती जाएगी. माना जा रहा है कि असम, मेघालय से लेकर बिहार, झारखंड तक इसका प्रभाव दिख सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक वो यश चक्रवात से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट की जानकारी देता रहेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें