21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बंगाल को रियायत देने की मांग की

बालूरघाट के भाजपा सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे उत्तर पूर्व राज्यों की तरह ही उत्तर बंगाल को विभिन्न परियोजनाओं में रियायत देने की मांग की.

कोलकाता : बालूरघाट के भाजपा सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने शुक्रवार को नयी दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और उनसे उत्तर पूर्व राज्यों की तरह ही उत्तर बंगाल को विभिन्न परियोजनाओं में रियायत देने की मांग की.

यह मुलाकात लगभग 20 से 25 मिनट तक चली. प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान डॉ मजूमदार ने प्रधानमंत्री ने राज्य की स्थिति के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने प्रधानमंत्री को दक्षिण दिनाजपुर के प्रसिद्ध तांत कलाकार द्वारा बनाये गये उत्तरीय , हस्तनिर्मित तौलिया तथा जिला का प्रसिद्ध मुखौटा भेंट की.

उल्लेखनीय प्रधानमंत्री पश्चिम बंगाल के सांसदों से लगातार मुलाकात कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल के भाजपा के डेढ़ दर्जन सांसदों में से लगभग छह-सात सांसदों से प्रधानमंत्री मुलाकात कर चुके हैं. डॉ मजूमदार ने कहा कि प्रधानमंत्री को राज्य की पूरी स्थिति व बिगड़ी कानून व्यवस्था की स्थिति के बारे में अवगत कराया.

Undefined
सांसद डॉ सुकांत मजूमदार ने की पीएम मोदी से मुलाकात, बंगाल को रियायत देने की मांग की 2

जिले के जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सांसदों से मिलना नहीं चाहते हैं तथा कार्यकर्ताओं पर अत्याचार हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर पूर्व राज्यों की तरह ही उत्तर बंगाल भी काफी पिछड़ा है.

पहले वाममोर्चा के शासन काल में और अब तृणमूल कांग्रेस के 10 वर्षों के शासनकाल में उत्तर बंगाल का विकास नहीं हुआ है. केंद्र सरकार उत्तर पूर्वी राज्यों की तरह उत्तर बंगाल को रियायत दे, ताकि यहां औद्योगिक विकास के साथ-साथ सर्वांगीण विकास हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें