Bengal Election 2021: बंगाल विधानसभा चुनाव में राजनीतिक सरगर्मी शुरू हो गयी है. सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार में अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है. दूसरी तरफ चुनावी हिंसा भी शुरू हो गयी है. साथ ही, पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी चल पड़ा है. सिर्फ जिलों में ही नहीं, बल्कि, महानगर कोलकाता में भी चुनावी हिंसा की शुरूआत हो चुकी है. चुनाव से पहले ही कोलकाता पुलिस के अंतर्गत कांकुड़गाछी इलाके में टीएमसी समर्थकों पर बम से हमला करने का मामला सामने आया है.
Also Read: नेताओं का ‘भक्ति मोड’ एक्टिव, BJP को ‘जय श्री राम’ और ममता बनर्जी को ‘चंडी पाठ’ पर भरोसा…
घटना के पीछे बीजेपी का हाथ बताया जा रहा है. वहीं, बम के हमले से एक टीएमसी समर्थक के भी घायल होने की खबर है. उसे अस्पताल पहुंचाया गया है. घटनास्थल से पुलिस ने बैग में भरे कई बम भी बरामद किया है. पुलिस ने बताया घटना को लेकर शिकायत मिली है. शिकायत के अनुसार मंगलवार की देर रात दो अज्ञात युवक मोटरसाइकिल से कांकुड़गाछी स्थित टीएमसी के पार्टी ऑफिस के सामने पहुंचे थे.
टीएमसी के पार्टी ऑफिस के सामने कुछ टीएमसी समर्थक खड़े थे. इसके बाद ही उन समर्थकों पर मोटरसाइिकल से आये दो युवक एक के बाद एक दो बम फेंककर भागने लगे. दोनों भागने के दौरान गिर गये. इसके बाद दोनों मोटरसाइकिल को छोड़कर फरार हो गये. दो में से एक बम के फटने से इलाका दहल गया. घटना की सूचना पाकर डीसी (ईएसडी) अजय प्रसाद और मानिकतल्ला और फूलबागान थाने की पुलिस पहुंची.
Also Read: बिहार के रास्ते बंगाल में परिवर्तन का दावा फेल, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की खामोशी का मतलब क्या है?
घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गयी. साथ ही मौके पर बम निरोधी दस्ते को भी बुलाया गया, जिन्होंने घटनास्थल से बरामद बमों को निष्क्रिय कर दिया. मौके से एक बाइक भी जब्त किया है. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर यह जानने की कोशिश कर रही है कि घटना को अंजाम किसने दिया है. वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर टीएमसी का आरोप है कि बीजेपी के गुंडों ने घटना को अंजाम दिया है.
Posted by : Babita Mali.