13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal Election 2021 : ममता की चोट पर मरहम लगाने का इनाम, मिठाई दुकानदार निमाई पर ‘लक्ष्मी’ मेहरबान

West Bengal Sweet Seller In Nandigram Birulia Won Lottery And Give Thanks To CM: मामले में एक व्यक्ति को जरूर फायदा हुआ है जिसने ममता दीदी की चोट पर बर्फ लगाया था. बर्फ लगाने के बाद ही उसकी किस्मत ऐसी चमकी की उसकी लाॅटरी लग गयी. वह व्यक्ति है नंदीग्राम के बिरूलिया बाजार का मिठाई विक्रेता निमाई माइती.

Bengal Election 2021 : बंगाल विधानसभा चुनाव में नंदीग्राम विधानसभा सीट वीआईपी सीट बन गया है. इस सीट पर महारानी ममता बनर्जी और सेनापति शुभेंदु अधिकारी के बीच दिलचस्प मुकाबला होने वाला है. इस बीच सीएम ममता बनर्जी नंदीग्राम में घायल हो गयी. उन पर कथित तौर पर हमले का आरोप लगने के बाद पार्टी समर्थकों में उबाल आ गया था. आरोप -प्रत्यारोप भी शुरू हो गया है. हालांकि इस मामले से किसी पार्टी को फायदा मिला या नहीं, यह कहना मुश्किल है.

इस मामले में एक व्यक्ति को फायदा हुआ, जिसने ममता दीदी की चोट पर बर्फ लगाया था. बर्फ लगाने के बाद उसकी किस्मत ऐसी चमकी की उसे लाॅटरी लग गयी. उस शख्स का नाम निमाई माइती है और वह नंदीग्राम के बिरूलिया बाजार में मिठाई बेचता है. ममता बनर्जी के घायल होने के बाद सबसे पहले निमाई ने अपने दुकान से बर्फ लाकर चोट पर लगाया था. हालांकि, उसे अलग से सीएम से मुलाकात करने का मौका नहीं मिला है.

बुधवार को घटी इस घटना के बाद जहां एक तरफ ममता बनर्जी सुर्खियों में थीं,वहीं दूसरी तरफ निमाई स्टार बन गया. गुरुवार की सुबह से लेकर शाम तक वह टीवी पर छाया हुआ था. मीडिया से लेकर प्रशासन तक उससे आंखों देखा हाल पूछ रहे थे. खबरों में दिन भर निमाई छाया रहा. एक ही दिन में इतनी शोहरत मिलने पर उसने दीदी का शुक्रिया किया. इसके बाद अपनी किस्मत को आजमाने के लिए उसने दीदी का नाम लेकर एक लाॅटरी खरीद ली.

हालांकि निमाई कभी कभार ही लॉटरी खरीदता था और उसकी लॉटरी लगती नहीं थी. पर दीदी का नाम लेकर लॉटरी खरीदने का उसे फायदा हुआ. उसे 5 हजार की लाॅटरी लग गयी है. लाॅटरी जीतने के बाद निमाई का कहना है कि ममता बनर्जी को बर्फ लगाने से उसकी किस्मत चमकी है. वह लाॅटरी में जीते हुए 5 हजार रुपये को अभी खर्च नहीं करेगा. जब मुख्यमंत्री नंदीग्राम से जीत जायेगी तब वह इन रुपयों से नंदीग्राम के लोगों को मिठाई खिलायेगा.

Posted by : Babita Mali

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें