19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : अंकिता और मिठू की दोस्ती बन रही मिसाल, स्कूल में साथ पढ़ाई करती है यह मैना पक्षी

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार स्थित शिवपुर प्राथमिक विद्यालय इन दिनों पढ़ने वाली एक नन्ही छात्रा अंकिता बागदी और एक मैना पक्षी की दोस्ती और प्रेम इलाके के लोगों के लिए मिशाल बनता जा रहा है. एक इंसान और पक्षी का यह अटूट प्रेम देख सभी हतप्रभ है.

मुकेश तिवारी, पानागढ़. पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्दवान जिले के कांकसा ब्लॉक के विद बिहार स्थित शिवपुर प्राथमिक विद्यालय में इन दिनों पढ़ने वाली एक नन्हीं छात्रा अंकिता बागदी और एक मैना पक्षी की दोस्ती और प्रेम इलाके के लोगों के लिए मिशाल बनता जा रहा है. एक इंसान और पक्षी का यह अटूट प्रेम देख सभी हतप्रभ है. अंकिता के प्यार के कारण मैना पक्षी मिठू प्राथमिक विद्यालय में पहुंच क्लास में अंकिता के साथ ही पढ़ती है. मिट्ठू क्लासरूम में भी अंकिता के बगल में ही बेंच पर बैठती है.

सच्ची दोस्ती की चर्चा इलाके के गांव गांव में

नन्हीं अंकिता और मैना पक्षी की यह दोस्ती और प्रेम स्कूल के अन्य छात्र छात्राओं के साथ ही शिक्षकों को भी प्रेरणा दे रहा है. जिस दौर में इंसान इंसान एक दूसरे के दुश्मन है वहीं एक नन्हीं बच्ची और एक मैना पक्षी की सच्ची दोस्ती की चर्चा इलाके के गांव गांव में फैल गई है. हर कोई अंकिता और मैना पक्षी की इस दोस्ती को देखने के लिए विद्यालय पहुंच जा रहे है. वास्तविक रूप में इस अदम्य प्रेम को देख हर कोई मानो कह रहा है कि यह कोई सपना तो नहीं.

अंकिता और मैना पक्षी की प्रेम की दास्तां अनूठी मिसाल

लेकिन इस हकीकत से रूबरू होकर लोग आश्चर्यचकित है. कांकसा शिवपुर प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाली एक नन्हीं स्कूल छात्रा अंकिता और मैना पक्षी की प्रेम की दास्तां अनूठी मिसाल बनते जा रही है. अंकिता बागदी ने अभी शिवपुर प्राथमिक विद्यालय में प्रवेश लिया है. अंकिता पांच सहेलियों के साथ रोज स्कूल पहुंचती है. अंकिता के स्कूल पहुंचने के कुछ देर बाद ही मिठू यानी मैना पक्षी पेड़ से अंकिता के सिर पर बैठ जाती है. फिर मैना पक्षी टिफिन तक अंकिता के पास ही रहती है. मिठू बेंच पर बैठे नजर आ रही हैं जबकि शिक्षक पढ़ा रहे हैं.

Also Read: अनुब्रत-सुकन्या : ईडी ने ईमेल से भेजा सुकन्या को समन, 20 मार्च तक पेश होने के दिए निर्देश

शिक्षक कभी-कभी मिठू को बिस्किट खाने को देते हैं

स्कूल के शिक्षक कभी-कभी मिठू को बिस्किट खाने को देते हैं. चिड़िया टिफिन के दौरान अंकिता के साथ खेलती नजर आती है. स्कूल की छुट्टी होने पर मैना पक्षी अपने गंतव्य को वापस चली जाती है. जब कभी अंकिता स्कूल नहीं आती है, तो मिठू उसके घर पहुंच जाता है. लेकिन मिठू के ना मिलने पर अंकिता भी उदास हो जाती है. स्कूल के शिक्षकों से लेकर स्कूल के कर्मचारियों तक सभी यही कह रहे हैं कि मिठू को पाकर वे अपने सारे दुख भूल जाते है. अंकिता के साथ स्कूल के पांच अन्य बच्चे भी खेलते नजर आते हैं. कांकसा के शिवपुर निवासी क्रूर प्रेम प्रसंगों के बीच एक एक नन्ही बच्ची और मैना पक्षी के अभूतपूर्व प्रेम के साक्षी बने हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें