कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव का प्रचार रफ्तार पकड़ चुका है. आरोप-प्रत्यारोप का दौर चल रहा है. बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मतदाताओं को तृणमूल कांग्रेस के पक्ष में करने के लिए टूटी टांग के साथ धुआंधार प्रचार कर रही हैं. ‘जय श्रीराम’ सुनकर भड़क जाने वालीं ममता बनर्जी अपनी हर सभा में चंडी पाठ कर रही हैं.
ममता बनर्जी ने कहा है कि वह दुर्गा पूजा के लिए सभी क्लबों को 50-50 हजार रुपये देती हैं. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर वोटरों को रिश्वत देने का आरोप ममता बनर्जी ने लगाया. कहा कि वे लोग आयेंगे. 500 रुपये देंगे. रुपये लेकर भी उन लोगों को वोट मत दीजिए. ममता ने कहा कि भाजपा बंगाल पर कब्जा कर लेगी.
लालगढ़ में जनसभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने बिरसा मुंडा, रघुनाथ मुर्मू, गुरुचांद ठाकुर के जन्मदिन पर छुट्टी की घोषणा की. दूसरी ओर, मोदी सरकार ने बैंक, बीएसएनएल सब बंद कर दिये. उन्होंने लोगों से कहा कि एक बार भाजपा को वोट देकर आपलोग ठगे जा चुके हैं. दोबारा यह गलती मत कीजिएगा.
एक बार फिर ममता ने कहा कि बाहरी लोगों की सरकार अगर बंगाल में बन गयी, तो सब कुछ लुट जायेगा. उन्होंने भाजपा को दुराचारी और दुस्साशनों की पार्टी करार दिया. भाजपा को दुष्प्रचार की फैक्ट्री भी कहा. उन्होंने कहा कि मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के गुंडे आज भाजपा के उस्ताद हो गये हैं.
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस सरकार की सबुज साथी योजना का लाभ एक करोड़ लड़के-लड़कियों को मिला है. भाजपा सरकार ने आज तक कुछ नहीं किया. वह सिर्फ हमला करती है. दुष्प्रचार करती है. ममता ने कहा कि यह चुनाव बहुत बड़ा राजनीतिक युद्ध है. भाजपा को देश से हटाने के लिए बंगाल में उसे हराना जरूरी है.
ममता ने कहा कि उनको प्रचार करने से रोकने के लिए भाजपा तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. इसलिए उन पर हमला कराया गया. उन्होंने कहा कि भाजपा की गेंद को मैदान के बाहर पहुंचा दीजिए. कहा कि किसान आंदोलन कर रहे हैं, लेकिन मोदी सरकार उनकी कोई बात मानने के लिए तैयार नहीं है.
ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के गुंडे आयेंगे और आपकी जमीन और मकान पर कब्जा कर लेंगे. उन्होंने चुनाव आयोग को भी लपेटे में लिया. चुनाव एजेंटों से कहा कि आपलोग इवीएम को लेकर सतर्क रहियेगा. मतदान के दिन आपका वोट कोई और न देकर चला जाये. इसका ध्यान रखिएगा. जो लोग काम करने के लिए अन्य राज्यों में गये हैं, उन्हें मतदान करने के लिए आने को कहियेगा.
Also Read: Assembly Election 2021: अमित शाह पर ममता के हमले के जवाब में गिरिराज का दीदी पर प्रहार, कहा-TMC को सता रहा चुनाव में हार का डर
उन्होंने दावा किया कि पूरे देश में बेरोजगारी की दर बढ़ रही है. सिर्फ बंगाल में लोगों को रोजगार मिल रहा है. बेरोजगारी की दर में कमी आयी है. ममता ने कहा कि भाजपा वाले आदिवासियों की जमीन छीन लेते हैं. उन्होंने कहा कि पूरा देश आज बंगाल की ओर देख रहा है. बीजेपी देश का सबसे बड़ा चोर है. भाजपा शासित उत्तर प्रदेश में महिलाओं पर सबसे ज्यादा अत्याचार होते हैं.
Posted By : Mithilesh Jha