19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नंदीग्राम में होगा बंगाल चुनाव का संग्राम? ममता के खिलाफ बीजेपी की ओर से शुभेंदु अधिकारी ठोक सकते हैं ताल, पीरजादा की ISF भी कैंडिडेट उतारने की तैयारी में

Mamata Banerjee vs bjp Suvendu Adhikari | Cm Mamata Banerjee news Bengal assembly election from Nandigram tmc : शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल कोर कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नंदीग्राम सीट पर चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी देने की मांग की. बताया जा रहा है कि इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शुभेंदु के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा की गई.

पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में पूर्वी मेदिनीपुर की नंदीग्राम सीट इस बार चुनावी अखाड़ा बन सकता है. तृणमूल कांग्रेस के ममता बनर्जी के खिलाफ बीजेपी शुभेंदु अधिकारी को चुनावी मैदान में उतार सकती है. पार्टी हाईकमान की इस पर बैठक भी हो चुकी है. बताया जा रहा है कि बीजेपी जल्द ही उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक शुभेंदु अधिकारी ने बंगाल कोर कमेटी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से नंदीग्राम सीट पर चुनाव लड़ने के लिए हरी झंडी देने की मांग की. बताया जा रहा है कि इसके बाद सेंट्रल इलेक्शन कमेटी की बैठक हुई, जिसमें शुभेंदु के इस सीट से चुनाव लड़ने की चर्चा की गई.

पीरजादा भी उतारेंगे उम्मीदवार– बता दें कि नंदीग्राम सीट पर लेफ्ट और कांग्रेस गठबंधन दलों की ओर से पीरजादा अब्बास की पार्टी नंदीग्राम सीट से उम्मीदवार उतारेगी. पीरजादा सिद्दीकी ने इस संबंध में पहले ही एलान कर चुके हैं. पीरजादा की पार्टु इंडियन सेकुलर फ्रंट इस बार 30 सीटों फर चुनाव लड़ रही है.

कब है चुनाव- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 में सबकी नजर इस बार पूर्वी मेदिनीपुर जिले की नंदीग्राम सीट पर है. यहां पर दूसरे चरण में एक अप्रैल को मतदान है. 2011 के बाद से अभी तक नंदीग्राम सीट पर तृणमूल का ही कब्जा रहा है. बताया जा रहा है कि ममता बनर्जी इस सीट से शिवरात्रि के दिन नामांकन कर सकती है.

Also Read: शुभेंदु अधिकारी के पिता शिशिर अधिकारी का ‘कमल प्रेम’, PM मोदी के सामने BJP में शामिल होने के कयास

Posted By : Avinish kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें