बीरभूम, मुकेश तिवारी: बीरभूम जिले के मल्लारपुर में पाइपलाइन बिछाने को लेकर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच बमबारी हुई. इस घटना में 5 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जनकारी के अनुसार इस घटना के बाद इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. वहीं, सूचना मिलने पर भारी संख्या में पुलिसबल को तैनात कर दिया गया है. इलाके में पुलिस का फ्लैग मार्च लगातार जारी है.
पाइपलाइन बिछाने को लेकर हुई झड़प
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि आज सुबह पेयजल आपूर्ति हेतु पाइपलाइन बिछाने को केंद्र कर गांव के दो गुटों में झड़प की घटना घटी. इसके बाद मामला तनावपूर्ण हो गया और देखते ही देखते दोनों गुटों के बीच बमबारी होने लगी. जानकारी के अनुसार इस दौरान बम के हमले से 5 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें से दो का सर फट गया है, जबकि तीन के पैरों में बम मारा गया है. सभी घायलों को ब्लॉक अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
तृणमूल के दो गुटों के बीच हुआ विवाद
जनकारी के अनुसार बंगाल की सत्ताधारी दर तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों के बीच विवाद हुआ था. वहीं, पुलिस ने बताया कि बमबारी की घटना में शामिल लोगों की तलाशी की जा रही है. घटनास्थल पर भारी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है. वहीं, गांव में भी पुलिस द्वारा फ्लैग मार्च लगातार की जा रही है. पुलिस ने आगे बताया कि जल्द ही मामले में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.
Also Read: West Bengal Crime News: बीरभूम में जीजा की गला रेतकर हत्या, बहन को तलाक नहीं मिलने से था नाराज