Bengal Crime News: सेंट्रल कोलकाता के न्यू मार्केट थानांतर्गत रफी अहमद किदवई रोड इलाके के होटल से एक ही परिवार के 3 सदस्यों का शव बरामद किया गया. शुरुआती जांच में पता चला है कि तीनों ने जहर खाकर खुदकुशी की है. मृतकों की पहचान सुशील कुमार बंसल (66), चंदा देवी बंसल (60) और सुनीत कुमार बंसल (45) के रूप में हुई है. तीनों सिलीगुड़ी के सेवक रोड के रहने वाले थे. इनका बैग बनाने का व्यवसाय था.
Also Read: TMC राज में विकास की आस में महानगरों की ओर बढ़े कदम, आंकड़ों की जुबानी पलायन की दर्दनाक कहानी
डीसी (सेंट्रल) रुपेश कुमार ने बताया कि होटल के कमरे का दरवाजा तोड़कर पिता, मां और बेटे का शव बरामद किया गया है. कमरे से एक जहर की बोतल भी मिली है. घटनास्थल से सुसाइड नोट भी बरामद किया गया है. सुसाइड नोट में लिखा है कि तीनों जहर खाकर खुदकुशी कर रहे हैं. पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला कि लाॅकडाउन में उनका व्यवसाय मंदा हो गया था और वे कर्ज में डूब गये थे.
Also Read: West Bengal News: मालदा में कुख्यात अपराधी को पकड़ने गये एसआइ पर हमला
कर्ज नहीं चुका पाने से तीनों डिप्रेशन से जूझ रहे थे. इसी वजह से तीनों ने खुदकुशी कर ली है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि 14 मार्च को तीनों कोलकाता आये थे. इसके बाद दोपहर 1.25 बजे तीनों रफी अहमद किदवई रोड इलाके में स्थित होटल पहुंचे थे. होटल के कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि रात को 9.30 बजे उन तीनों ने डिनर में चना मसाला और रोटी लिया था.
खाना लेने के बाद तीनों को किसी ने देखा नहीं देखा था. मंगलवार को भी जब काफी देर तक तीनों को बाहर आते नहीं देखा गया तब होटल प्रबंधन को संदेह हुआ. होटल के कर्मचारियों ने कमरे का दरवाजा कई बार खटखटाया लेकिन किसी ने दरवाजा नहीं खोला. इसके बाद ही होटल प्रबंधन ने न्यू मार्केट थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी.
मंगलवार की दोपहर सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा. दरवाजा तोड़कर जब पुलिस भीतर कमरे में घुसी तो देखा कि मां, पिता और बेटा अचेत हालत में पड़े हुए हैं. इसके बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया, जहां डाॅक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Posted by : Babita Mali