पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में हॉट सीट बनी नंदीग्राम से बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को अपना उम्मीदवार बनाया है. बंगाल चुनाव में यह सीट इसलिए महत्वपूर्ण हो गयी है क्योंकि इस सीट से शभेंदु के खिलाफ बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मैदान में हैं. इसलिए बीजेपी इस सीट को जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने सुवेंदु अधिकारी के लिए एक मेगा नामांकन दाखिल करने की योजना बनाई है. खबर आ रही है कि शुभेंदु के नामांकन दाखिल करने के दौरान केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी मौजूद रह सकते हैं. बता दें कि शुभेंदु अधिकारी को 12 मार्च को अपना नामांकन पत्र दाखिल कर सकते हैं. जबकि बनर्जी बुधवार 10 मार्च को अपना नामांकन दाखिल करेंगी.
नंदीग्राम सीट से शुभेंदु अधिकारी के नाम की घोषणा होने के बाद नंदीग्राम की लड़ाई को अपने राजनीतिक अस्तित्व की लड़ाई बताते हुए शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी को 50,000 वोटों के अंतर से पराजित करने या राजनीति छोड़ने की कसम खाई है. नामांकन दाखिल करने के बाद शुभेंदु नंदीग्राम में एक रैली को संबोधित करेंगे.
शुभेंदु अधिकारी ने साल 2014 में नंदीग्राम सीट जीती थी. जबकि ममता पहली बार यहां से चुनाव लड़ रही है. ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ने के लिए दो बार जीती भवानीपुर सीट को छोड़ा है. चुनाव प्रचार के लिए उन्होंने नंदीग्राम में एक घर किराये पर लिया है. जहां से वो चुनाव प्रचार करेंगी.
बंगाल में चुनावी घमासान जारी- पश्चिम बंगाल में 294 सीटों के लिए मतदान का एलान किया जा चुका है. राज्य में 8 फेज में चुनाव कराए जाएंगे. आयोग ने सुरक्षा के दृष्टिकोण से यह फैसला लिया. राज्य में 27 मार्च को पहले चरण का मतदान है.
बता दें की नंदीग्राम में ममता बनर्जी के चुनाव लड़ने के एलान के बाद बीजेपी ने शुभेंदु अधिकारी को इस सीट पर ममता के खिलाफ मैदान में उतारा है. इसके बाद से यह सीटा काफी हाई प्रोफाइल सीट बन गयी है. पूरे देश की निगाहें नंदीग्राम हो रहे चुनावी संग्राम की है.
Posted By: Pawan Singh