West Bengal Politics News पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने टीएमसी की राज्य समिति की बैठक की. इस दौरान ममता बनर्जी ने नई कमिटी बनाई. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर हमला बोला. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने विधानसभा में विपक्ष के हंगामे पर कहा कि बीजेपी संवैधानिक संकट पैदा करना चाहती थी. इतना ही नहीं, ममता बनर्जी ने बीजेपी को दंगाबाज और भ्रष्ट पार्टी करार दिया.
बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी लोकतंत्र को नष्ट करना चाहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि विधानसभा में सोमवार को लोकतंत्र को बचाने के लिए टीएमसी की महिला विधायकों को धन्यवाद. बता दें कि ममता बनर्जी राज्य समिति की बैठक में पहुंची थीं. उन्होंने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि बीजेपी संवैधानिक संकट पैदा करना चाहती हैं. हमें सक्रिय रहना होगा. हमें बीजेपी को हटाने के लिए 2024 के आम चुनावों की तैयारी करनी होगी.
West Bengal | BJP is the 'dangabaaz' (rioter) & corrupted party…they want to destroy democracy…thanks to women MLAs of TMC for saving democracy in Vidhan Sabha yesterday: CM Mamata Banerjee on Assembly ruckus pic.twitter.com/oJSYRxfKbX
— ANI (@ANI) March 8, 2022
दरअसल, बंगाल विधानसभा चुनावों में हिंसा के कथित पीड़ितों की तस्वीरें और पोस्टर लेकर भारतीय जनता पार्टी के नेता सोमवार को आसन के पास पहुंच गए और नारेबाजी करने लगे थे. इस दौरान धनखड़ ने दो बार बीजेपी विधायकों से आग्रह किया कि वे कार्यवाही शुरू होने दें, लेकिन बीजेपी सदस्य नहीं माने. जानकारी के मुताबिक, प्रदर्शन कर रहे सदस्यों ने सदन में जय श्रीराम और भारत माता की जय के नारे भी लगाए. राज्यपाल जैसे ही सदन से जाने लगे, मुख्यमंत्री ममता बनर्जी सहित सत्तारूढ़ दल के सदस्यों ने उनसे रुकने का आग्रह किया. इसके बाद धनखड़ ने एक बार फिर बीजेपी सदस्यों से शांत होने का अनुरोध किया, लेकिन उनकी नहीं सुनी गई.
बाद में टीएमसी सदस्यों ने भी बाद में बीजेपी विरोधी नारे लगाने शुरू कर दिए. प्रदर्शन से नाराज धनखड़ ने तीन बार सदन से जाने की कोशिश की, लेकिन टीएमसी विधायकों ने उन्हें रोक लिया. सदन में यह हंगामा दोपहर तीन बजे तक चलता रहा. बाद में धनखड़ ने अपना अभिभाषण सदन के पटल पर रखा और वहां से चले गए. इस मामले पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि बीजेपी के प्रदर्शन का मकसद संवैधानिक अशांति पैदा करना था.