West Bengal: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने बुधवार को केंद्र सरकार पर बड़ा हमला बोला है. बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि देश में आज की स्थिति पर मैं कहना चाहती हूं कि जो उद्योगपति हैं, उन्हें डरने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि मुझे पता है आपके घर में प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग(IT) और सीबीआई (CBI) की छापेमारी हो चुकी है.
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने केंद्र सरकार पर हमला जारी रखते हुए आगे कहा कि मुझे विश्वास है कि 2024 में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में वापस नहीं आएगी, इसलिए पुराना घर यानि संसद तोड़कर नया घर यानि सेंट्रल विस्टा बना रहे हैं. क्योंकि, उनका पुराना घर में जाना फिर से नहीं हो पाएगा. लेकिन, किसी भी घर में चले जाए अगर भाग्य खराब हो जाएगा तो भाग्य ठीक नहीं होगा.
I believe that BJP will not come in 2024 (to power). Unemployment in India is increasing by 40% but it decreased by 45% in Bengal… Today media trial is going on & they are calling people accused. They just want to create a bad impression of Bengal: CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/poJfMcdzCA
— ANI (@ANI) July 27, 2022
तृणमूल कांग्रेस (TMC) की अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. उनका काम 3-4 एजेंसियों के जरिए राज्य सरकारों को अपने हाथ में लेना है. ममता बनर्जी ने कहा कि बीजेपी ने महाराष्ट्र पर कब्जा किया और अब झारखंड में कोशिश चल रही है. लेकिन, उन्हें बंगाल हरा देगा. तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ने कहा कि बीजेपी के लिए बंगाल को तोड़ना आसान नहीं है, क्योंकि यहां आपको पहले रॉयल बंगाल टाइगर से लड़ना होगा.
शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में पार्थ चटर्जी (Partha Chatterjee) की गिरफ्तारी पर ममता बनर्जी ने कहा कि किसी एजेंसी के कामकाज से परेशानी नहीं है. लेकिन, इसका इस्तेमाल राजनीतिक दलों को बदनाम करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए. हम मीडिया ट्रायल के खिलाफ हैं. बता दें कि ईडी ने स्कूल में नौकरियों संबंधी कथित घोटाले की जांच के सिलसिले में पार्थ चटर्जी को 23 जुलाई को गिरफ्तार किया था. एजेंसी ने उनकी करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को भी गिरफ्तार किया था. ईडी ने अर्पिता के ठिकाने से 21 करोड़ रुपये की नकदी जब्त करने का दावा किया है.