22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तीन जुलाई को बीरभूम में हुंकार भरेंगी ममता बनर्जी, 8 जुलाई को पंचायत चुनाव

जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उत्तर बंगाल दौरे के बाद पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने बीरभूम आ रही हैं. पार्टी और प्रशासन सूत्रों के मुताबिक वह तीन जुलाई को बीरभूम के खैराशोल में बैठक करेंगी.

बीरभूम, मुकेश तिवारी: गौ तस्करी मामले में बीरभूम जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी अध्यक्ष अनुब्रत मंडल के तिहाड़ जेल जाने के बाद बीरभूम जिले का दायित्व अपने हाथ में लेकर संचालन कर रही पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तीन जुलाई को बीरभूम जिले में आ रही हैं. ग्राम पंचायत चुनाव को देखते हुए सीएम ममता बनर्जी बीरभूम जिले की जनसभा में हुंकार भरेंगी.

पंचायत चुनाव को लेकर बीरभूम आ रहीं ममता बनर्जी

जिला तृणमूल कांग्रेस पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने उत्तर बंगाल दौरे के बाद पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने बीरभूम आ रही हैं. पार्टी और प्रशासन सूत्रों के मुताबिक वह तीन जुलाई को बीरभूम के खैराशोल में बैठक करेंगी. तृणमूल सुप्रीमो 2011 में राज्य में सत्ता में आने के बाद अनुब्रत हीन बीरभूम में पहली बार पंचायत चुनाव के लिए प्रचार करने आ रही हैं. बीरभूम जिला राज्य के अन्य पांच जिलों से कुछ अलग है.

Also Read: पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव में पूर्व बर्दवान जिले से 747 प्रत्याशी हुए निर्विरोध निर्वाचित

8 जुलाई को है पंचायत चुनाव को लेकर मतदान

राज्य में पंचायत चुनाव मतदान आठ जुलाई को है. इससे पहले बीरभूम की कई ग्राम पंचायतें सत्ताधारी दल तृणमूल-कांग्रेस के नियंत्रण में आ चुकी हैं. यहां तक ​​कि, कई पंचायत समितियां भी तृणमूल के नियंत्रण में हैं. हालांकि, जिला परिषद में लेफ्ट और बीजेपी का मुकाबला तृणमूल से होगा. 2013 और 2018 में अनुब्रत मंडल से तृणमूल ने निर्विरोध जिला परिषद पर कब्जा कर लिया था, लेकिन इस बार जिले में कड़ी टक्कर है.

Also Read: 2024 के लोकसभा चुनाव में दिखेगी विपक्षी एकता! पश्चिम बंगाल, यूपी-पंजाब में हैं कई चुनौतियां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें