19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal Coronavirus Update: बंगाल में कोरोना से 58 की मौत, 22,691 एक्टिव केस

पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है. 24 घंटे में 58 लोगों की मौत हुई है.

कोलकाताः पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लगाये जाने के बाद कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर लगाम लगी है. कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या में भी अच्छी-खासी गिरावट दर्ज की गयी है. पिछले 24 घंटे के दौरान प्रदेश में सिर्फ 58 लोगों की मौत हुई. इस दौरान कोरोना के नये केस की संख्या भी घटकर तीन हजार से नीचे आ गयी. स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन में यह जानकारी दी गयी है.

शुक्रवार (18 जून) को बंगाल में कोरोना संक्रमण के 2,788 नये केस सामने आये. इसके साथ ही राज्य में इस वैश्विक महामारी से पीड़ित लोगों की कुल संख्या 14,77,037. इनमें से 14,37,106 लोग डिस्चार्ज होकर अपने घर जा चुके हैं. शुक्रवार को कोरोना को मात देने वाले 2,112 लोगों को प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी.

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो प्रदेश में 58 कोरोना संक्रमितों ने दम तोड़ दिया. इस तरह कोविड-19 से राज्य में अब तक 17,240 लोगों की मौत हो चुकी है. प्रदेश में अब भी 22,691 कोरोना से मरीज हैं, जिनका राज्य के अलग-अलग हिस्सों में कोविड-19 हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. अच्छी बात यह है कि राज्य में कोरोना से रिकवरी की दर 97.30 फीसदी हो चुकी है.

Also Read: West Bengal Corona Update: बंगाल में कोरोना से 17,118 की मौत, 1.81 करोड़ लोगों को लगा वैक्सीन
उत्तर 24 परगना में सबसे ज्यादा मौत

बंगाल में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौतों के मामले में उत्तर 24 परगना अभी भी टॉप पर बना हुआ है. यहां सबसे ज्यादा 3,249 कोरोना के एक्टिव केस हैं. पिछले 24 घंटे के दौरान 388 नये मामले सामने आये. इस दौरान 15 लोगों की मौत हो गयी और 318 लोग कोरोना संक्रमण को मात देकर अपने घरों को गये.

Also Read: पीएम केयर्स फंड से बंगाल में 250 बिस्तर वाले दो कोरोना अस्पताल बनेंगे

उत्तर 24 परगना के बाद राजधानी कोलकाता का नंबर आता है. यहां इस वक्त 2,168 कोरोना से संक्रमित लोग अपना इलाज करवा रहे हैं. पिछले 24 घंटे के राजधानी में 11 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो गयी. इस दौरान 215 लोगों ने इस महामारी को मात दी और 287 नये पॉजिटिव केस सामने आये.

कोलकाता से सटे हावड़ा जिला में भी कोरोना के काफी मामले देखे जा रहे हैं. यहां पिछले 24 गंटे के दौरान 175 नये पॉजिटिव केस सामने आये. इस जिला में 139 लोगों ने कोरोना को मात दी और 2 लोग इस वैश्विक महामारी से हारकर काल के गाल में समा गये. हावड़ा में इस वक्त कोरोना के कुल 1,513 मरीज इलाजरत हैं.

Also Read: Coronavirus In India Live Update: पश्चिम बंगाल में कोरोना के 4883 नए मामले दर्ज, 4321 मरीजों को अस्पताल से दी गई छुट्टी

Posted By: Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें