19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bengal News : सिलीगुड़ी के व्यापारी, बेटे और पत्नी के सुसाइड मामले में खुलासा, डेढ़ माह पहले छोड़ दिया था घर

kolkata news in hindi : सिलीगुड़ी के व्यापारी के बेटे व पत्नी संग जहर पीकर जान देने के मामले में नयी जानकारी मिली है , जानकारी के अनुसार सुशील बंसल का जूट व टी बैग बनाने का व्यापार था. पिछले कई महीनों से व्यापार में भारी मंदी चल रही थी इसी से परेशान वो परिवार ने डेढ़ माह पहले छोड़ ही दिया घर.

कोलकाता : बेटे के इलाज के लिए सिलीगुड़ी से कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके के एक होटल के कमरे में पत्नी व बेटे संग व्यवसायी परिवार के तीन सदस्यों सुशील बंसल (66), चंद्रा देवी बंसल (60) और सुनीत बंसल (45) ने आत्महत्या कर ली थी. इस घटना की प्राथमिक जांच में न्यू मार्केट थाने की पुलिस को कई नयी जानकारी हाथ लगी है.

पुलिस सूत्रों के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि सुशील बंसल का जूट व टी बैग बनाने का व्यापार था. पिछले कई महीनों से व्यापार में भारी मंदी चल रही थी. इसके कारण पूरा परिवार काफी ज्यादा कर्ज में डूब चुका था.

इधर, कर्ज देनेवाले रुपये वसूलने आये दिन घर पर आते रहते थे. इस कारण पूरा परिवार परेशान रह रहा था. व्यापार में आय का अधिकतर रास्ता बंद होने के कारण वे उधार चुका नहीं पा रहे थे. ऊपर से बेटा सुनील बंसल की बीमारी भी अलग से चिंता बढ़ा रही थी.

Also Read: Bengal Election: बंगाल चुनाव में ममता बनर्जी ने आजमाया CM नीतीश वाला दांव! क्या ‘PK’ के इस वार का BJP कर पाएगी बचाव?

इसी कारण बेटे का इलाज कराने के नाम पर सुशील बंसल ने डेढ़ महीने पहले ही घर छोड़ दिया था. इन डेढ़ महीनों में मार्केट में वापसी के कई प्रयास करने के बावजूद कोई रास्ता नहीं सूझ पाने के कारण हो सकता है कि उन्होंने यह कदम उठाया हो. पुलिस मृतक के परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है.

Also Read: Bengal Chunav 2021: PM Modi का ममता से सवाल, क्या हालत बना दी है दीदी ने बंगाल की? प्रधानमंत्री के संबोधन की 10 बड़ी बातें

Posted by : Aditi Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें