रानीगंज: अपने सॉफ्टवेयर इंजीनियर प्रेमी के साथ मिलकर पति के फ्लैट से लाखों रुपये नकद सहित सोने के आभूषण पर हाथ साफ करने वाली 25 वर्षीया विवाहिता एवं उसके प्रेमी को रानीगंज थाना पुलिस ने दबोचते हुए पूरे घटना का पर्दाफाश किया है. साथ ही चोरी की गई 75 लाख रुपये एवं चार भर सोना भी पुलिस ने प्रेमी के निशानदेही पर बरामद किया है. रानीगंज थाना कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन के दौरान आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी (सेंट्रल) डॉ. एस एस कुलदीप ने पूरे घटना की जानकारी दी. मौके पर एसीपी सेंट्रल दो श्रीमंत कुमार बंधोपाध्याय, रानीगंज थाना आईसी सुदीप दास गुप्त, पंजाबी मोड़ फाड़ी प्रभारी मानव घोष सहित अन्य मुख्य रूप से उपस्थित थे. इस दौरान डीसी (सेंट्रल) डॉ. एस एस कुलदीप ने घटना की जानकारी देते हुए कहा कि बीते 25 जून को रानीगंज थाना अंतर्गत पंजाबी मोड़ जीरा डंगाल निवासी सह ट्रांसपोर्टर अभिजीत मुखर्जी के घर से कई लाख रुपए सहित सोने के आभूषण चोरी हो गई थी. घटना के समय घर पर कोई नहीं था.
अभिजीत मुखर्जी द्वारा 15 जुलाई को उक्त घटना को लेकर पुलिस में मामला दर्ज कराया गया था, जिसके आधार पर रानीगंज थाना आईसी सुदीप दास गुप्त, एसआई हिमाद्री बर्मन, एसआई मानव घोष, एसआई कुंतल हलदार के नेतृत्व में पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई. उसके बाद अभिजीत मुखर्जी के फ्लैट के निकट स्थित सीसी टीवी के फुटेज के आधार पर अभिजीत मुखर्जी की पत्नी ममता रवानी एवं धनबाद निवासी सॉफ्टवेयर इंजीनियर नवीन सिंह के बीच का कनेक्शन सामने आया. इसके आधार पर पहले ममता रवानी को पुलिस ने हिरासत में लिया.
Also Read: Partha Chatterjee को एयर एंबुलेंस से भुवनेश्वर AIIMS ले जा रही है ईडी, हाईकोर्ट ने दिया था आदेश, VIDEO
पूछताछ के दौरान ममता ने उक्त घटना में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए नवीन सिंह की इस घटना में शामिल भूमिका पुलिस को बताया. जिसके बाद रानीगंज पुलिस ने तीन दिन पूर्व कोलकाता से एक किराये के घर से नवीन सिंह को गिरफ्तार किया. नवीन सिंह की निशानदेही पर रानीगंज इलाके से ही घटना के दौरान अभिजीत मुखर्जी के घर से चुराए गए 75 लाख रुपये एवं 40 ग्राम सोने के गहने पुलिस ने बरामद किया है. उन्होंने बताया कि ममता वकालत पढ़ने के लिए धनबाद जाती थी. इस दौरान नवीन सिंह से उसकी मुलाकात होने के बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ गई. उसके बाद दोनों ने मिलकर उक्त घटना को अंजाम देने का षडयंत्र रचा.
उन्होंने कहा कि पूरे मामले की जांच के लिए आरोपियों को आदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जायेगा. वहीं पुलिस की सक्रियता के कारण इतनी बड़ी घटना होने के एक महीने के भीतर पुलिस द्वारा घटना का पर्दाफाश करते हुए मुख्य आरोपियों को दबोचने की लोगों ने सराहना की है.