20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्‍चिम बंगाल के मंगलकोट में 32 बम मिलने से इलाके में मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

बताया जाता है कि  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23 मार्च को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बागतुई ग्राम से राज्य पुलिस को सख्त निर्देश दिया था कि 10 दिन के भीतर राज्य भर के प्रत्येक थाना इलाकों से अवैध बम, हथियार विस्फोटक तथा इससे जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करना होगा.

बर्दवान/पानागढ़ : पश्‍चिम बंगाल के पूर्व बर्दवान जिले में अब भी बमों और हथियारों के मिलने का सिलसिला थमने का नाम नही ले रहा है. शुक्रवार सुबह ही जिले के मंगलकोट थाना इलाके के शकोना ग्राम में 32 बमों के मिलने से उक्त इलाके में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. पुलिस मौके पर पहुंच गयी है. पुलिस ने बम वाले स्थान को घेर लिया है  बम निरोधक दस्ते को सूचना दी गयी है.

बम निरोधक दस्ता घटनास्थल के लिए रवाना हो गए है. पुलिस का अनुमान है कि उक्त ड्रम में करीब 32 बम होंगे. बताया जाता है कि गुरुवार को ही जिले के गलसी एक ब्लॉक के सुन्दलपुर नामित बागान के पश्चिम पाडा से पुलिस ने आठ बमों को बरामद किया था. आज फिर मंगलकोट में 32 बमों के मिलने से जिला पुलिस भी सकते में है. दो दिन पूर्व ही पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन के नेतृत्व में कालना मंगलकोट आदि इलाकों में पुलिस द्वारा अवैध हथियारों और बमों तथा विस्फोटकों के खिलाफ रूट मार्च चलाया गया था. इसके बाद आज यहां 32 बमों को पाया गया है.

बताया जाता है कि  मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने 23 मार्च को बीरभूम जिले के रामपुरहाट के बागतुई ग्राम से राज्य पुलिस को सख्त निर्देश दिया था कि 10 दिन के भीतर राज्य भर के प्रत्येक थाना इलाकों से अवैध बम, हथियार विस्फोटक तथा इससे जुड़े अपराधियों को गिरफ्तार करना होगा. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद से ही समूचे राज्य भर की पुलिस हरकत में आ गई और एक के बाद एक थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में अवैध हथियार, विस्फोटक और बमों  के साथ अपराधियों को गिरफ्तार किया जा रहा है .यह सिलसिला अब भी जारी है. बताया जाता है कि पूर्व बर्दवान जिले में ही अब तक सैकड़ों की तादात में बम और अवैध हथियार के साथ विस्फोटक और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है.

Also Read: West Bengal: तृणमूल नेता अनुब्रत मंडल की मेडिकल रिपोर्ट मिलने के बाद क्या कार्रवाई करेगी सीबीआई ?

पूर्व बर्दवान जिला पुलिस अधीक्षक कामनाशीष सेन ने बताया कि पूर्व बर्दवान जिले में यह मुहिम अब भी जारी है. अवैध हथियार, बम, विस्फोटक आदि रखने वालों को बख्शा नहीं जाएगा .प्रत्येक थाना इलाकों में रूट मार्च चलाया जा रहा है  लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह अपने आसपास के अपराधियों के बारे में पुलिस को सूचना दें. पुलिस उनके सूचना को गुप्त रखेगी. इसके साथ ही इन अवैध हथियार तथा विस्फोटक अवैध बमों के कारोबारियों , तस्करों तथा अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा. भारी तादात में अगर बम ओके तथा यारों के मिलने की घटना को लेकर राज्य के विरोधी पक्ष के नेताओं ने राज्य सरकार को लेकर जमकर तीखी आलोचना की है.

राज्य के भाजपा नेता तथा विधानसभा के विरोधी पक्ष के नेता शुभेंदु अधिकारी ने साफ तौर पर कहा है कि समूचा पश्चिम बंगाल बम और बारूद के ढेर पर बैठा है .अब तक बीरभूम को बम और बारूद के ढेर पर बैठा जिला देखा जा रहा था, लेकिन वास्तविक रूप में समूचे राज्य भर में अवैध बम, विस्फोटक और हथियार भरे पड़े हैं. सीएम के दस दिनों के अल्टीमेटम पर जब राज्य भर से हजारों की सख्या में अवैध हथियार बम और विस्फोटक मिल रहे. इसका मतलब है कि इससे पहले राज्य पुलिस इस दिशा में क्या करती रही है ? . विरोधी पक्ष के नेताओं ने सवाल खड़ा कर दिया है कि यदि रामपुरहाट के बागतुई नरसंहार की घटना राज्य में नहीं घटती तो इस तरह से अवैध हथियारों का जखीरा राज्य भर से बरामद नहीं होता. वह भी सीएम के सख्त आर्डर पर .राज्य की कानून व्यवस्था को लेकर विरोधी दल के नेताओं ने जमकर तीखी आलोचना की है. विरोधी पक्ष के नेताओं का कहना है कि राज्य भर के प्रत्येक थाना में सीबीआई जांच होनी चाहिए ताकि राज्य भर में अवैध रूप से छुपा कर रखे अवैध बमों , हथियारों तथा विस्फोटकों को बरामद किया जा सके.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें