19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गमछा के सहारे जेल फांदकर भागे तीन अपराधी, लंगड़ाते बदमाश को पुलिस ने दबोचा, दो की तलाश जारी

तीनों गमछा के सहारे जेल फांदकर भागे थे. पुलिस इनकी तलाश में जुटी थी. तीनों फरार आरोपियों में उत्तर खरदा, रामनगर, साउथ 24 परगना का भुवन नियोगी, श्रीपुर मोड़ जामुड़िया इस्लामनगर का मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ सोनू और मिहिजाम गेट नम्बर एक जामताड़ा (झारखंड) के नेपाल मिश्र ऊर्फ नेपला उर्फ नपलू उर्फ शामिल है.

पानागढ़ : पश्चिम बर्दवान जिले के दुर्गापुर उप संसोधनागर से रविवार को दीवार फांद कर फरार तीन कुख्यात अपराधियों में से सोमवार सुबह एक अपराधी को कांकसा थाना पुलिस ने मलान दिघी स्थित जंगल से गिरफ्तार किया गया है. इस घटना में फरार दो और अपराधियों की तलाश जारी है. घटना के संबंध में बताया जाता है की रविवार शाम को दुर्गापुर जेल में बंद तीन कुख्यात आरोपी जेल से भाग गये थे. इसकी सूचना मिलते ही इलाके में पुलिस की हलचल तेज हो गयी थी. तीनों तीन अलग-अलग थाना क्षेत्र के अलग-अलग कांड के आरोपी बताये गये है.

तीनों गमछा के सहारे जेल से भागे

सूत्रों के अनुसार तीनों गमछा के सहारे जेल फांदकर भागे थे. पुलिस इनकी तलाश में जुट गयी थी. तीनों फरार आरोपियों में उत्तर खरदा, रामनगर, साउथ 24 परगना का भुवन नियोगी, श्रीपुर मोड़ जामुड़िया इस्लामनगर का मोहम्मद शाहबुद्दीन उर्फ सोनू और मिहिजाम गेट नम्बर एक जामताड़ा (झारखंड) के नेपाल मिश्र ऊर्फ नेपला उर्फ नपलू उर्फ शामिल है. भुवन पर अंडाल पेट्रोल पंप में डकैती के मामले में कांड संख्या 233/21- में आइपीसी की धारा 395/397 और 25/2 आर्म्स एक्ट का मामला, सोनू पर कुल्टी थाना कांड संख्या अर्ज 37/2017 में आइपीसी की धारा से भी 498/32 326/307/448/506 और 25/27 आर्म्स एक्ट और नेपाल पर पांडवेश्वर थाना कांड संख्या 107/21 में आइपीसी की धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया हुआ था.

Also Read: प्रेमी के साथ मिलकर 75 लाख रुपये और सोने की चोरी, पुलिस ने प्रेमिका को भी दबोचा
अपराधी भुवन नियोगी गिरफ्तार

घटना की सूचना के बाद थाना क्षेत्र में मौजूद जंगल से एक अपराधी भुवन नियोगी को गिरफ्तार कर लिया गया है. घटना की सूचना मिलने के बाद कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल मौके वारदात पर पहुंचे. दो और फरार अपराधियों की तलाश की जा रही है. कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया की अंडाल पेट्रोल पंप लूट मामले में आरोपी भुवन नियोगी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि कल दुर्गापुर उप संशोधनागर से फरार 3 कैदियों में से एक कैदी भुवन नियोगी को कांकस के मलान दिघी जंगल से गिरफ्तार किया गया है.

पैर में चोट लगने के कारण वह लंगड़ा कर चल रहा था

कांकसा एसीपी सुमन कुमार जायसवाल ने बताया कि उसके पैर में चोट लगने के कारण वह लंगड़ा कर चल रहा था. सुबह उसे देखकर शक हुआ. उसके बाद पुलिस द्वारा सर्कुलेट तस्वीर को देखकर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. दो और आरोपियों की तलाश चल रही है. कांकसा थाना पुलिस इसे बड़ी सफलता मान रही है कि 24 घंटे बीतने के पूर्व ही एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया गया है.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें