10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव से पहले देसी हथियारों के साथ बदमाश गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पंचायत चुनाव के पूर्व जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में इन हथियारों के मिलने की घटना से आम लोगों में दहशत फैल गयी है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी. पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के कालीदह के पास गुरुवार देर रात बीरभूम और मुर्शिदाबाद जिले की अंतर जिला सीमा पर मौजूद पुल पर नाका चेकिंग ड्यूटी के दौरान एक बदमाश को हथियार के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पांच देसी रिवॉल्वर एवं तीन गोलियां जब्त की गयी हैं. गिरफ्तार आरोपी का नाम शेख मुर्शेद (38 वर्ष) बताया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस

पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी भरतपुर मुर्शिदाबाद जिले का रहने वाला है. आरोपी के पास से पांच देसी रिवॉल्वर एवं तीन गोलियां जब्त की गयी हैं. पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी को रामपुरहाट महकमा अदालत में पेश किया. पुलिस ने अदालत में आरोपी को 10 दिनों की रिमांड पर देने का आग्रह किया है. एक बार फिर जिले में एक साथ इन हथियारों के मिलने की घटना को लेकर पुलिस सकते में है. ये हथियार कहां से लाए जा रहे थे और किसे सप्लाई किया जाना था. इन विषयों को लेकर पुलिस जांच पड़ताल करेगी.

Also Read: पश्चिम बंगाल: पंचायत चुनाव के प्रत्याशियों के चयन के दौरान फायरिंग, टीएमसी के 2 कार्यकर्ताओं की मौत, कई घायल

नाका चेकिंग के दौरान चढ़ा पुलिस के हत्थे

पुलिस का कहना है कि अवैध हथियारों के कारोबार में शामिल लोगों को भी गिरफ्तार किया जाएगा. पंचायत चुनाव के पूर्व जिले में एक बार फिर बड़ी संख्या में इन हथियारों के मिलने की घटना से आम लोगों में दहशत फैल गयी है. पुलिस ने बताया कि नाका चेकिंग के दौरान शेख मुर्शेद बाइक से आ रहा था. उसे देखकर संदेह हुआ. रोक कर जब पूछताछ शुरू की गई तो शक हुआ. इसके बाद बाइक की डिक्की चेक की गयी, तो उसमें पांच देसी रिवॉल्वर तथा तीन गोलियां बरामद की गयी. इसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: पश्चिम बंगाल: इंजीनियरिंग कॉलेज की लापता आदिवासी छात्रा का शव मिला, पिता ने जतायी हत्या की आशंका

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें