19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व वर्दमान जिले में फंदे से झूलता युवती का शव बरामद, हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस

पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर सदर थाना के नारायणपुर में एक युवती की बॉडी फंदे से झूलता मिला है. युवती के हाथ-पैर बंधे हुए हैं. बॉडी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही् पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल में जुट गई है.

पूर्व बर्दवान जिले के जमालपुर सदर थाना के नारायणपुर में एक युवती की बॉडी फंदे से झूलता मिला है. युवती के हाथ-पैर बंधे हुए हैं. बॉडी मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया है. मामले की जानकारी मिलते ही् पुलिस मौके पर पहुंच कर पड़ताल में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक मृत युवती का नाम दुलाली मल्लिक (24) बताया है.

लोगों को आरोप, युवती की हत्या की गयी

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उक्त युवती की हत्या कर बॉडी को फंदे से लटका दिया है. लोगों की मांग है कि पुलिस अपराधी को अविलंब गिरफ्तार करे. पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. स्थानीय लोगों के मुताबिक युवती का पैर जमीन से सटा हुआ था. बावजूद इसके पैर और हाथ रस्सी से बंधे हुए थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर में दो बहनें ही केवल रहती थी. प्रतिदिन की तरह बीती रात दोनों बहने खाना खाने के बाद सोने चली गई.

छोटी बहन ने देखी बॉडी

बताया जाता है कि आज सुबह जब छोटी बहन उठी तो उसने देखा कि बड़ी बहन की बॉडी घर के पीछे फंदे से लटका हुआ है. उसके हाथ और पैर रस्सी से बंधा हुआ है. उसने इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी. इसके बाद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. शव को पोस्टमार्टम के लिए बर्दवान मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया गया है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस को इंतजार

पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद से ही स्पष्ट हो पाएगा कि मामला हत्या या आत्महत्या का है .स्थानीय लोगों का आरोप है कि यदि युवती आत्महत्या ही करती तो अपना पैर और हाथ रस्सी से क्यों बांध लेती. इस रहस्यमई मौत की घटना को लेकर इलाके में तनाव की स्थिति कायम हो गई है. स्थानीय लोगों का कहना है कि पुलिस अविलंब आरोपियों को गिरफ्तार करे.

रिपोर्ट : मुकेश तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें