कोलकाता : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 के लिए मतदान की तारीखों की घोषणा से पहले चुनाव आयोग के बड़े पदाधिकारी बंगाल की यात्रा पर आ रहे हैं. उप चुनाव आयुक्त सुदीप जैन गुरुवार (25 फरवरी) को कोलकाता में एक बड़ी बैठक करेंगे. इस दौरान वह चुनाव की तैयारियों का जायजा लेंगे.
श्री जैन 25 फरवरी को संभागीय आयुक्तों (डिवीजनल कमिश्नर), आंचलिक पुलिस महानिरीक्षक (जोनल आइजी), पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) और पुलिस अधीक्षकों (एसपी) के साथ बैठक करेंगे. सुदीप जैन यह पता लगायेंगे कि विधानसभा चुनाव के लिए बंगाल की पुलिस और प्रशासन कितना तैयार है.
इसके पहले भी कई बार सुदीप जैन बंगाल का दौरा कर चुके हैं. उनके दो दौरे के बाद चुनाव आयोग का फुल बेंच बंगाल आया था. तब मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने कहा था कि उचित समय पर बंगाल में विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा की जायेगी. उन्होंने राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति पर चिंता जतायी थी.
सुनील अरोड़ा ने कहा था कि वह राज्य की कानून-व्यवस्था की स्थिति से संतुष्ट नहीं हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी कहा था कि राज्य के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने उन्हें आश्वस्त किया है कि राज्य में स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव की व्यवस्था की जायेगी. राज्य के शीर्ष अधिकारियों ने चुनाव आयोग को यह भी आश्वासन दिया था कि मतदान केंद्रों से राज्य की पुलिस को दूर रखा जायेगा.
West Bengal: Deputy Election Commission Sudeep Jain to hold a meeting with divisional commissioners, zonal IGs, DGs, and SPs in Kolkata on Feb 25 to review preparedness ahead of the Assembly elections.
— ANI (@ANI) February 22, 2021
उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में विधानसभा चुनाव होने हैं. उम्मीद की जा रही थी कि मई-जून में सीबीएसई की 10वीं एवं 12वीं की परीक्षाओं को देखते हुए बंगाल के चुनाव मई से पहले संपन्न कराये जा सकते हैं. चूंकि अब तक चुनाव की तारीखों का एलान नहीं हुआ है, ऐसा लग रहा है कि चुनाव प्रक्रिया मई में भी जारी रहेगी.
Posted By : Mithilesh Jha